हरियाणवी डांसर अनामिका बावा ने Faceook Live आकर खाया ज़हर, पति पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा की मशहूर डांसर व कलाकार अनामिका बावा उर्फ एनबी ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. अनामिका कई हरियाणवी म्यूजिकल एल्बम में काम कर चुकी है साथ ही हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका काफी नाम है. हालाकि समय पर अस्पताल में उपचार के बाद अनामिका खतरे से बाहर हैं. इस मामले में हिसार की आजाद नगर थाना पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलने के बाद तमाम पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. अनामिका के शुरवाती बयान के अनुसार अनामिका अपने पति की कथित प्रेमिका के चलते काफी दिनों से परेशान थी, उसे बार-बार मानसिक टॉर्चर झेलना पड़ रहा था.

 

Image result for Anamika Bawa

 

पति की इन हरकतों से तंग आकर अनामिका ने अपने घर पर चूहे मारने की दवाई खा ली. अनामिका की शादी लगभग 5 साल पहले रोहतक के रहने वाले शेखर खन्ना के साथ हुई थी. उनका एक बेटा भी है. अनामिका का पति शेखर पेशे से एक विडियो डॉयरेक्टर बताया जा रहा है. अनामिका ने आरोप लगाया है की उसके पति शेखर का पिछले 2 साल से किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर चल रहा है.

 

Image result for haryanvi dancer anamika bawa

 

Also Read: देखिये फिल्म ‘फिरंगी’ की एक्ट्रेस रोशनी वालिया की 25 हॉट फोटोज

 

इस बात का जब उसे पता चला था तो वो डेढ़ साल पहले अपने मायके यानी हिसार आकर रहने लगी थी. लेकिन जब भी उसका पति उस प्रेमिका के पास घर नहीं पहुंचता तो वो महिला उसे फोन कर बार-बार परेशान करती है. शनिवार को उसके पति का जन्मदिन था, ऐसे में जब वो घर नहीं पहुंचा तो एक बार फिर से अनामिका के पास प्रेमिका के फोन आने लगे, ऐसे में परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया.

 

2 हजार से ज्यादा गाने गए चुकी हैं अनामिका

 

अनामिका ने अपने शुरवाती बयान में बताया की उसके पति की प्रेमिका की वजह से उसकी शादी-शुदा जिंदगी खराब हुई है. वो महिला दिल्ली की रहने वाली है. आपकों बता दें कि 29 साल की अनामिका को हरियाणवी कलाकारों की दुनियां में एनबी के नाम से जाना जाता है. अनामिका ने 12 साल पहले मॉडलिंग शुरू की थी. अब तक अनामिका 2 हजार से ज्यादा गाने आ चुकी हैं.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )