कुंभ 2019: 40 हजार LED लाइट से जगमगा उठी संगमनगरी, श्रद्धालुओं का सफर आसान बनाएगी सरकार

प्रयागराज: कुंभ मेला शुरू होने में अभी कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन संगमनगरी की रेत अब जगमगा उठी है. कुंभ को भव्य कुम्भ, दिव्य कुम्भ बनाने के प्रशासन पूरी कोशिश में लगा हुआ है. सभी सेक्टरों में विधुत विभाग की तरफ से लाइट्स लगाई जा चुकी हैं. इस मनोरम दृश्य को देखने के लिये श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है.

 

कुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं

 

मेला को भव्य बनाने के लिए कुल 40 हजार एलईडी लाइट और रेती में लगे सभी पोल में स्पराइल लाइट भी लगाई गई हैं. अपर मेला अधिकारी दिलीप कुमार त्रिमुनायक ने बताया कि वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले का क्षेत्र कुल 32 सौ हेक्टयर क्षेत्रफल में बसाया गया है. सभी सेक्टरों में विधुत विभाग की ओर से बिजली के पोल और लाइटें लगाने का काम अंतिम चरण में है. इसके साथ ही सभी सेक्टर में लाइट जलने भी लगी हैं. मेला क्षेत्र में जितने भी चौक-चौराहे हैं वहां पर भी रंगबिरंगी लाइट लगा दी गई हैं.

 

संगम में डुबकी लगाने के लिए कई श्रद्धालु खुद अपने लिए व्यवस्थाएं करके आते हैं

 

मेला अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि पूरे मेला क्षेत्र में पारंपरिक लाइट नहीं बल्कि 40 हजार रंगबिरंगी एलईडी लाइटें लगाई जाएं. इसी को ध्यान में रखकर सभी सेक्टर में विधुत विभाग ने लाइट लगा रहा है. इसके साथ ही मेले के दौरान अगर किसी भी कारण बिजली जाने जैसी दिक्कत आती है तो बिना देरी किये बिना बिजली की आपूर्ति हो, इसकी भी व्यवस्था मेला प्रशासन और विधुत विभाग की तरफ से की गई है.

 

 

श्रद्धालुओं का सफर आसान बनाने के लिए सरकार कि तैयारी 

 

1. अर्द्ध कुंभ मेले की तैयारी में करीब 4200 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. यूपी सरकार ने इसके लिए केंद्र से एक तिहाई से ज्यादा राशि मांगी है, जो 2013 के कुंभ मेले की राशि से तीन गुना ज्यादा है.

 

Image result for kumbh 2019 pictures

 

2. इस मेले के लिए रेलवे 800 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. प्रवासी भारतीयों के लिए दिल्ली से 5 स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी.

 

Image result for कुम्भ मेला 2019

 

3. ट्रेन टिकट पर लगने वाला मेला सरचार्ज खत्म कर दिया गया है. नया नियम 11 दिसंबर से लागू हो चुका है.

 

Image result for kumbh 2019 pictures

 

4. रेलवे मेले के लिए 41 प्रोजेक्ट पर करीब 700 कaरोड़ रुपए खर्च कर रही है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे आर्टिफीशियल. इंटेलिजेंस आईबीएम इंटेलिजेंट वीडियो एनालिटिक्स के जरिए स्टेशन और भीड़ वाली जगहों पर नजर रखेगी.

 

Image result for कुम्भ मेला 2019

 

5. बीमारी-प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए इंटेलीजेंस के ऑफिसर्स मेडिकल टीम की मदद करेंगे. साथ ही अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं की गई हैं.

 

Image result for कुम्भ मेला 2019

 

6. इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया कुंभ क्षेत्र में नाव-बोट की व्यवस्था कर रही है. किलाघाट, सरस्वती घाट, नैनी ब्रिज, सुजावन घाट पर फ्लोटिंग टर्मिनल बनाए हैं. सुजावन घाट से 20 किलोमीटर दूर किला घाट तक नाव-बोट की सुविधा होगी.

 

Image result for कुम्भ मेला 2019

 

7. वाराणसी से प्रयागराज के लिए एयरबोट चलेगी, जो एक बार में 80 किलोमीटर की रफ्तार से 16 लोगों को ले जा सकेगी.

 

Related image

 

8. यदि आप या आपकी कोई चीज खो जाती है या पार्किंग भूल जाते हैं तो यूपी पुलिस की बनाई एप्लीकेशन और वेबसाइट आपके काम आएगी. इसमें एफआईआर दर्ज करने से लेकर तमाम सुविधाएं मिलेंगी.

 

Image result for कुम्भ मेला 2019

 

9. दिल्ली की हितकारी प्रोडक्शन एंड क्रिएशन्स कंपनी लग्जरी टेंट सिटी इंद्रप्रस्थम बसा रही है. इसमें सबसे महंगे टेंट का किराया करीब 35 हजार रुपए होगा. कुल 600 टेंट बनेंगे, जिनमें से 200 लग्जरी (किराया 16 हजार रुपए) और 250 डीलक्स (किराया 12 हजार रुपए) टेंट होंगे.

 

ऐसा होगा लग्जरी टेंट का नजारा

 

10. इसी तरह लखनऊ की लालूजी एंड संस कंपनी की कुंभ कैनवास टेंट सिटी में 2500 रुपए में एक रात और 1000 रुपए प्रति बेड के हिसाब से भी टेंट की सुविधा दी जाएगी. ऐसी 5 कंपनियां यूपी सरकार के साथ टेंट सिटी बसाने को लेकर काम कर रही हैं. कल्पवृक्ष, वैदिक टेंट सिटी की वेबसाइट्स से भी बुकिंग की जा सकती है.

 

लग्जरी टेंट में आराम की सभी सुविधाएं होंगी

 

11. मेले में सरकार की ओर से 1 लाख 22 हजार टॉयलेट बनवाए गए हैं.

 

Related image

 

12. 1300 हेक्टेयर क्षेत्र में 94 पार्किंग है, जिनमें 5 लाख गाड़ियां पार्क करने की सुविधा होगी। शटल बस और ई-रिक्शा भी चलेंगे.

 

Image result for Toilet in kumbh 2019

 

13. पेंट माय सिटी के तहत पूरे शहर और मेला क्षेत्र में 15 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में आकर्षक आर्ट वर्क किया गया है.

 

Image result for Toilet in kumbh 2019

 

14. कुंभ मेले में पांच बड़े सांस्कृतिक पंडाल (गंगा पंडाल, प्रवचन पंडाल, सांस्कृतिक पंडाल) बनाए जाएंगे. इनमें गंगा पंडाल सबसे बड़ा होगा. इसमें सभी लोक नृत्य और बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

 

Image result for Toilet in kumbh 2019

 

15. दिल्ली, लखनऊ, पटना, इंदौर, नागपुर, पुणे, रायपुर, भुवनेश्वर, बंगलौर, भोपाल, देहरादून, मुंबई, गोरखपुर, कोलकाता, लखनऊ इन सभी शहरों से फ्लाइट मिलेगी.

 

चार स्थानों पर लगता है कुम्भ मेला

शास्त्रों के अनुसार चार विशेष स्थान हैं, जहां कुंभ मेला लगता है. नासिक में गोदावरी नदी के तट पर, उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर, हरिद्वार और प्रयागराज में गंगा नदी के तट पर.  सबसे बड़ा मेला कुंभ हर 12 साल बाद लगता है और हर 6 साल में अर्द्ध कुंभ का आयोजन होता है.

 

Also Read: रोजगार के मुद्दे योगी सरकार की बड़ी जीत, प्रदेश में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी IKEA, मिलेंगी 8,000 नौकरियां

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )