अबसे हाथों-हाथ होगी LPG सिलेंडर की डिलिवरी, बिना एड्रेस प्रूफ भी ले सकेंगे कनेक्शन

अगर कभी आपको अचानक से LPG सिलेंडर की जरूरत पड़े तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऑइल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑइल ने कस्टमर्स को हाथों-हाथ LPG सिलेंडर देने की सुविधा शुरू की है. यानी आप कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेल शॉप पर जाकर पैसे देकर तुरंत LPG सिलेंडर ले सकते हैं. साथ ही इसके लिए एड्रेस प्रूफ भी नहीं लगेगा. आम तौर पर LPG सिलेंडर बुक कराने के 2-3 दिन के अंदर मिलता है.

 

5 किलो का होगा सिलेंडर

इंडियन ऑइल के ट्वीट के मुताबिक, अब कंपनी की हर रिटेल शॉप/डिस्ट्रीब्यूटर/पॉइंट ऑफ सेल्स पर 5 किलो का इंडेन गैस सिलेंडर उपलब्ध है. कस्टमर बिना किसी एड्रेस प्रूफ इन्हे तुरंत ले सकता है. सेफ्टी की बात करें तो ये सिलेंडर BIS सर्टिफाइड हैं.

 

https://twitter.com/IndianOilcl/status/1068356445626867713

 

ये है कीमत 

कीमत की बात करें तो इस वक्त दिल्ली में 5 किलो वाले नॉन सबिस्डाइज्ड इंडेन LPG सिलेंडर की कीमत 295 रुपये है.

 

Also Read: अच्छे दिन: एलपीजी रसोई गैस के कम हुए दाम, 133 रुपए सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )