महाराष्ट्र से सटे अंबरनाथ के रिहायशी इलाके में रहने वाले संदीप तिवारी नाम के युवक को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे के खिलाफ व्हाट्सऐप ग्रुप पर कमेंट करना भारी पड़ा गया. दरअसल, ये व्हाट्सऐप ग्रुप उन्हीं के आस-पास के रहने वाले लोगों ने बनाया था. जिस पर देश मे चल रही राजनीतिक सरगर्मी पर एक-दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान होता था. उसी व्हाट्सऐप ग्रुप में किसी ने राज ठाकरे की एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें संदीप ने नकारात्मक कमेंट किया.
Also Read: मथुरा: IPL मैच में सट्टा लगाते धरे गये बीजेपी नेता, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस पोस्ट की जानकारी जब इलाके के एमएनएस के नेताओं को मिली तो वो दलबल के साथ संदीप के घर पहुंच गए और उन्हें जबरन डरा धमकाकर एक-दो तमाचे रसीद दिए और फिर हाथ जोड़कर माफी मंगवाई. इतने से भी मन नही भरा तो उस युवक से 25 बार उठक-बैठक भी लगवाई.
Also Read: शरद यादव ने अमित शाह को बताया ‘मेंटल केस’, बोले- भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़े कर सकता है
इस घटना पर इलाके के मनसे शहर अध्यक्ष कुमाल भोईर का कहना है कि ‘वो इस घर में कमाने के लिए आया है तो ठीक से अपना काम करे. ना कि हमारे नेता के खिलाफ गलत बातें लिखे. अगर कोई हमारे नेता के खिलाफ कुछ भी गलत लिखेगा या फिर बोलेगा तो उसे एमएनस स्टाइल में ही जबाव दिया जाएगा’.
Also Read: केजरीवाल ने फिर की विवादित अपील, बोले- पैसे सबसे ले लेना, लेकिन वोट हमें ही देना
इस मामले में इलाके के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियो से बात की गई तो उनका कहना ता कि उन्हें इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है अगर पीड़ित की तरफ से मामला दर्ज कराया जाता हैं तो वो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
Also Read: मेरठ: दारोगा के बेटे और बहू को भाजपाइयों ने बीच सड़क में पीटा, महिला के कपड़े फाड़े, मचा हंगामा
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब एमएनएस के कार्यकर्ता उन लोगों के घरों में गए हों, जिन्होने राज ठाकरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किया हो.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )