देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) ने बुधवार को देहरादून (Dehradoon) के रुड़की (Roorkee) जिले की पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में चादर चढ़ाई. अकीदत के फूल पेश कर उन्होंने देश में अमनोअमान की दुआ की. इस दौरान नायब सज्जादानशीं शाह अली मंजर ऐजाज साबरी ने उनकी दस्तारबंदी की. प्रह्लाद मोदी बुधवार दोपहर बाद करीब 03:00 बजे कलियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश में अमन चैन कायम रहने की दुआ की.
यूपी: चैट शो के दौरान 4 साल के बच्चे को गाली देकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, बाल आयोग पहुंचा मामला
प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह दरगाह साबिर के दरबार मे दुआ करने के लिए आए हैं. उनकी कामना है कि देश के सामने जो चुनौतियां हैं, देश उनसे बाहर आए और देश के भीतर जो भाईचारा है, वह कायम रहे. अयोध्या में मंदिर से जुड़े फैसले पर उन्होंने कहा कि कुछ दिन में इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट फैसला आने वाला है. फैसला किसी भी पक्ष में हो, देश के सभी भाई बहन उसे सम्मान के साथ कुबूल करें. हमारी दुआ है कि देश में भाईचारा कायम रहे.
Also Read: मायावती ने समाजवादी पार्टी को बताया मुस्लिम विरोधी, लगाए गंभीर आरोप
बता दें दरगाह साबिर पाक में हाजिरी के बाद प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने आईआईटी गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. मुलाकात करने वालों में सीएम के ओएसडी ठाकुर नरेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल रहे. इस दौरान पंडित अश्वनी मुद्गल, शायर अफजल मंगलौरी, शाह यावर अली, डॉ. मतिउल्लाह मजीद, सादात मसूद, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अंकित शर्मा, काजी चांद, गुलशेर राजपूत, काजी सादात मसूद, डॉ. नदीम, राजू फरीदी, नोमी मियां, समद साबरी, रमजान साबरी, मौसम अली, रईस अल्वी आदि मौजूद रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )