खुर्जा में लगे गोतस्कर हाजी आरिफ के पोस्टर, बुलंदशहर के पूर्व SSP पर लगा 1 करोड़ लेकर बचाने का आरोप

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गोकशी के विरोध में भड़की हिंसा में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की जान चली गई। इसी बीच मेरठ में गोकशी के 25 हजार के इनामी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद हाजी आरिफ का तमंचे के साथ डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। हिस्ट्रीशीटर आरिफ का नाम इस्लामाबाद में 21 गोवंशों के अवशेष मिलने के मामले सुर्खियों में सामने आ चुका है। अब खुर्जा में इस आरोपी हिस्ट्रीशीटर गोकश के खिलाफ पोस्टर चस्पा करते हुए एक तत्कालीन पुलिस अधिकारी पर एक करोड़ रुपए में आरिफ को जीवनदान देने का आरोप लगाया गया है।

 

अधिकारी पर हिस्ट्रीशीटर से पैसे लेकर जीवनदान देने का आरोप

बता दें कि नगर स्थित इस्लामाबाद में एक चहारदीवारी के अंदर 21 गोवंशों के अवशेष नंवबर में मिले थे। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर आरिफ समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं, हिस्ट्रीशीटर समेत मामले के अन्य आरोपियों के न पकड़े जाने से सोशल मीडिया पर लोग प्रदेश सरकार को कोस रहे हैं।

 

Also Read : मेरठ: 25 हजार के इनामी गोतस्कर और समाजवादी नेता ‘हाजी आरिफ’ का ‘तमंचे पर डिस्को’ Video वायरल

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी की समय सीमा समाप्त होने के बाद डुगडुगी बजाकर आरोपियों के घर कुर्की के लिए नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। बावजूद इसके अब तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए।  कुछ दिन पूर्व आरिफ को पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये इनाम देने का नोटिस चस्पा किया गया था।

 

Also Read: NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह, 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं डाला वोट

 

लेकिन मंगलवार को जगह जगह पर आरोपी हिस्ट्रीशीटर आरिफ के खिलाफ पोस्टर चस्पा किया हुआ पाया गया। इन पोस्टरों में लिखा हुआ था कि एक अधिकारी ने एक करोड़ रुपये लेकर हिस्ट्रीशीटर आरिफ को अभयदान दे दिया। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुछ लोगों ने ऐसा लिख कर पोस्टर चस्पा किया है। गिरफ्तारी न होने से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )