राम मंदिर के लिए RSS की आज से ‘संकल्प रथ यात्रा’, 9 दिनों तक देशभर में लोगों से मांगेंगे समर्थन

2019 लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही राम मंदिर को लेकर माहौल गर्माया हुआ है. अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) शनिवार से रथ यात्रा निकालने जा रही है. इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी. राम मंदिर के लिए जन समर्थन जुटाने के लिए यह यात्रा 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक पूरी दिल्ली में निकाली जा रही है.

 

Also Read: जब सरकारी स्कूल के टीचर बनकर पंकज सिंह ने ली बच्चों की क्लास, गोद लेकर 84 स्कूलों की ऐसे बदल डाली सूरत

 

इस रथ यात्रा को ‘संकल्प रथ यात्रा’ नाम दिया गया है. इसके आयोजन की जिम्मेदारी इस बार स्वदेशी जागरण मंच को दी गई है, जो आरएसएस का ही एक संगठन है. इस यात्रा की शुरुआत संघ के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा झंडेवालान मंदिर से करेंगे.

 

 

Also Read: चर्चा में है एक और शादी, पीसीएस अफसर अंजुम बी खान और पंकज सिंह की शादी इन दिनों बटोर रही सुर्खियां

 

ससे पहले राम मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या, पुणे और बेंगलुरु में धर्म सभा का आयोजन हुआ. राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पुणे में धर्म सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से राम मंदिर के लिए एकजुट होने की अपील की. उन्होंने कहा देश को राम मंदिर चाहिए और इसके लिए सब लोग एक साथ खड़े हों. मोहन भागवत ने कहा कि बाबर को मुसलमान से जोड़ना गलत है. मामला न्यायालय में गया है लेकिन यह कोर्ट की प्राथमिकता में है ही नहीं. जनहित के मामले टालते रहने से क्‍या होगा. जांच में पाया गया कि नीचे मंदिर था. समाज केवल कानून से नही चलता समाज को भी समझना पड़ता है.

 

 Also Read: Google Map पर लिख दिया- ‘मंदिर यहीं बनेगा’, शिकायत के बाद गूगल ने हटाया

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )