उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दारोगा पड़ा चढ़ा इश्क का फितूर उसके लिए मुसीबत बन गया। एसपी सुल्तानपुर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर कोतवाल को निलंबित कर दिया है। एसपी सुल्तानपुर से नगर कोतवाल के शिकायत राज्य महिला आयोग की तरफ ने की थी। जिसके बाद नगर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया गया है।
महिला को वाट्सएप पर बोला था आई लव यू
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाल नंद कुमार तिवारी अमेठी जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र की एक महिला से रोजाना वाट्सएप पर चैटिंग करते थे। इस बीच उन्होंने महिला को वाट्सएप पर कुछ ऐसे मैसेज भेजे, जिसकी वजह से महिला के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची।
Also Read : रायबरेली: सब्जी बेचने वाले का बेटा बना यूपी पुलिस में दारोगा, सीएम योगी के गृह जनपद में मिली पहली पोस्टिंग
ऐसे में जब यह मामला सुल्तानपुर के एसपी अनुराग वत्स के पहुंचा तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से नगर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया। अब उनकी जगह बेनी माधव त्रिपाठी को नया नगर कोतवाल नियुक्त किया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सोशल मिडिया पर नगर कोतवाल की तरफ से चैटिंग में महिला की छवि धूमिल हुई है।
Also Read : वाराणसी: अब सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, थाने में भागकर बचाई जान
उन्होंने बताया कि यही वजह है कि नगर कोतवाल नंद कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सुल्तानपुर एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसपी सिटी मीनाक्षी कात्यायनी को दी गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )













































