टेंशन फ्री’ होकर कुंभ आयें बुजुर्ग-दिव्यांग, यूपी पुलिस स्नान कराके, भोजन खिलाकर करेगी विदा

प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए योगी सरकार भरपूर प्रयास कर रही है. फिर चाहे वो फंड का इंतजाम हो या बात सुरक्षा और सुविधा की हो, सरकार कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसी कड़ी में मौनी अमावस्या (Mauni amavasya) पर होने वाले शाही स्नान को देखते हुए कुंभ (Kumbh 2019) में कई नए किस्म के इंतजाम किए हैं.


बता दें कि शाही स्नान के दौरान कुंभ में भारी भीड़ जुटती है, जिसे संभालने के लिए सरकार ने विशेष इंतजाम किये हैं. भीड़ ही वो कारण है जिसलिए बुजुर्ग और दिव्यांग चाहते हुए भी इस दिन यहाँ आने से डरते हैं जिसे लेकर सरकार ने खास बंदोबस्त किये हैं.


यूपी पुलिस के होमगार्ड विभाग ने कुंभ में नई पहल की है. कुंभ में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को होमगार्ड के जवान गंगा में डुबकी लगवाएंगे. इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए कुंभ मेले की होमगार्ड पुलिस ने एक कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है, जिसपर कोई भी संपर्क कर सकता है. इस सेवा का लाभ लेने के लिए इन नंबरों कंट्रोल रूम नंबर- 0532- 2566277, 09415190109 पर कॉल करना होगा. इसके बाद होमगार्ड के जवान बुजुर्ग या दिव्यांग को रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन से अपनी गाड़ी में पिक करेगी और स्नान कराने के बाद भोजन कराकर वापस विदा करेंगे.


कुंभ मेले की एसडीएम शिवांगी सिंह ने बताया कि कुंभ मेला प्रशासन ने शाही स्नान को लेकर रेलवे स्टेशन से लेकर कुंभ मेले तक स्नान को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए हैं. कुम्भ मेले से ही रेलवे का टिकट मिल पाएगा. रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भारी संख्या में अधिकारियों की तैनाती की गई है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.


Also Read: कुंभ 2019: अपने प्राइवेट पार्ट से 150 किलों की कार खींच लेते हैं ये नागा साधु, बने चर्चा का विषय


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )