अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर पर फिल्म ‘राम जन्मभूमि’ बनाई है. सोमवार को राजधानी के एक होटल में अपनी फिल्म राम जन्मभूमि का ट्रेलर जारी करते हुए कहा कि, कट्टरपंथी समाज में मैनें अपनी छोटी सी आवाज उठाई थी. राम मंदिर यदि समझौते से बन जाए तो, यह सबसे अच्छी बात होगी. अभी मेरी उम्मीदें टूटी नहीं है.
Also Read: ताजमहल को गंगा जल से शुद्ध करके महिलाओं ने की आरती, वीडियो वायरल
देखें फ़िल्म का ट्रेलर..
इस दौरान वसीम रिजवी ने कहा कि मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थक हूं. अयोध्या में मंदिर तोड़कर, खून खराबा कर मस्जिद बनी है. अयोध्या में राम पैदा हुए थे ये बच्चा-बच्चा जानता है. राम मंदिर अगर समझौते से बने तो ये सबसे अच्छी बात होगी. राम जन्मभूमि फ़िल्म अयोध्या में कारसेवकों पर गोलीबारी की घटना से इसकी कहानी शुरू हुई है. फ़िल्म में सदानंद शास्त्री और ज़फर खान मुख्य पात्र में हैं. ज़फर खान ने पाक एजेंट के रोल में विलेन का किरदार निभाया है. फ़िल्म में ज़फर खान ने अपनी बहू के साथ हलाला किया. फ़िल्म में अंत मे अवाम ज़फर खान की हक़ीक़त जान जाती है.
वसीम रिजवी ने बताया कि यह फ़िल्म किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है. एक अच्छा और बुरा कैरेक्टर दिखाया गया है. उन्होंने कहा इस्लाम प्रेम का मज़हब है लोग उसे जब नफरत के तौर पर पेश करते हैं तो नतीजे खराब आते हैं. यह फिल्म दिसंबर के अंत में रिलीज की जायेगी.
Also Read: सफीक के प्यार में मधु से शबनम बनी महिला, पुलिस थाने में रोते हुए बोली- जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )