‘कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह…’, विधानसभा में अखिलेश यादव के PDA पर सीएम योगी का हमला

UP Assembly Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन रहा, जिसमें सरकार के ‘विजन डॉक्यूमेंट’ पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बताया कि बीते 24 घंटे में 187 वक्ताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे। उन्होंने सभी पक्ष और विपक्ष के नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है, जबकि पूर्व की सरकार में अराजकता चरम पर थी।

सपा और अखिलेश यादव पर सीएम का निशाना

सीएम योगी (CM Yogi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और अखिलेश यादव के PDA अभियान पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह हैं, जिन्हें अपने परिवार के अलावा कुछ नहीं दिखता। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा का PDA वास्तव में ‘परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी’ है, जो सिर्फ अपने परिवार के हित में काम करता है। उन्होंने कहा कि दुनिया आगे बढ़ रही है, लेकिन विपक्ष परिवारवाद की सीमाओं में ही सिमटा हुआ है।

Also Read- ‘सोती सरकार के सोते मंत्री…’, विधानसभा में चर्चा के बीच अखिलेश यादव का स्वतंत्रदेव सिंह पर निशाना

नेता प्रतिपक्ष पर व्यंग्य और शेर के जरिए कटाक्ष

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पांडेय जी बुजुर्ग हैं और जब अपनी विवेक से बोलते हैं तो अच्छा बोलते हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक शेर सुनाकर कटाक्ष किया, ‘बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं. जिन्होंने रात में बेखौफ बस्तियां लूटीं, वही नसीब के मारों की बात करते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)