लखनऊ: दबंगों ने की ARTO से अभद्रता, सिपाही की वर्दी फाड़ी, जान से मारने की धमकी भी दी

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों से अभद्रता के मामले थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। मामला प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां एआरटीओ और सिपाही के साथ कुछ दबंगों ने काफी अभद्रता की। दबंगों ने पीछा कर उनकी कार रुकवाई और प्रवर्तन सिपाहियों पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद एक की वर्दी फाड़ दी। विरोध पर गाड़ी चढ़ाकर कुचलने की धमकी दे डाली। जैसे तैसे उन दोनों ने पुलिस को सूचना दी तब जाकर दबंग वहां से भाग निकले।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, हरदोई में एआरटीओ के पद पर कार्यरत विवेक सिंह ने बताया कि विशेष चेकिंग के चलते समय-समय पर उनकी ड्यूटी लखनऊ में भी लगाई जाती है। शनिवार तक वह ड्यूटी पर ही थे। बृहस्पतिवार रात जब वे विशेष चेकिंग अभियान में थे तो एक गाड़ी लगातार उनका पीछा कर रही थी। जिसके बाद आशियाना इलाके में पहुंचकर उन्होंने अपनी गाड़ी किनारे लगवाकर सिपाहियों से पीछा कर रहे वाहन को रुकवाने के लिए कहा।

जैसे ही प्रवर्तन सिपाही नीरज पांडे और कुलदीप यादव ने वाहन रुकवाया तो दबंगों ने असलहा तान दिया और एक की वर्दी फाड़ डाली। इस दौरान जब एआरटीओ ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें गाड़ी से कुचलने की धमकी दे डाली। एआरटीओ ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो दबंग भाग निकले।

एआरटीओ ने लगाया आरोप

एआरटीओ का आरोप है कि अभिषेक उर्फ लक्ष्य, वसंत, दिलशाद और एक अज्ञात अवध चौराहे के पास से ट्रेवल प्वॉइंट के नाम से अवैध बस स्टैंड चलाते हैं। यहां से बसें दिल्ली व बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भेजी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कई अवैध बसों के चालान किए थे। इसे लेकर ही ये लोग पीछा कर रहे थे। उन्होंने इसी मामले में केस भी दर्ज करा दिया है, ताकि जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जाएं।

Also Read : IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 11 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, देखें पूरी लिस्ट

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )