प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सिपाहियों पर होने वाले हमलों में कमी दिखाई नही दे रही है. अब ताजा मामला अलीगढ़ (Aligarh) जिले का है, जहां शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे कुछ लोगों ने सिपाहियों को घेर लिया. इतना ही नहीं सब ने मिलकर न सिर्फ धक्कामुक्की की बल्कि एक सिपाही की वर्दी फाड़ के उसकी रिवॉल्वर भी छीन ली. फ़िलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ (Aligarh) के छर्रा निवासी एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी कि दो युवकों ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए मारपीट की है. इस पर जांच करने के लिए सिपाही मोहन सिंह, अरुण यादव और होमगार्ड लालाराम पहुंचे. वहां एकत्रित भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया.
भीड़ को देख होमगार्ड सहम कर छिप गया जबकि दोनों सिपाही भीड़ तंत्र का शिकार हो गये. पहले तो लोगों ने अभद्र तरह से बात की फिर सिपाही मोहन के साथ मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और रिवाल्वर छीन लिया.
इतनों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
सिपाही मोहन सिंह की ओर से विष्णु तिवारी पुत्र महेश चंद्र, साहिल पुत्र हसन खां, एहसान व अंसार पुत्रगण लियाकत, अफरोज पुत्र रमजानी, अरबाज पुत्र रहीस, हसन पुत्र साबुद्दीन के अलावा आठ अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )