पति की अर्थी को कंधा देने पर ट्रोल हुईं मंदिरा बेदी तो सपोर्ट में उतरीं सोना महापात्रा, कही ये बात

बॉलीवुड: हाल ही में अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बहुत ही कम उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। जिसके बाद पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए मंदिरा बेदी ने खुद अपने पति को कंधा दिया। वो उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई। जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी मामले में अब सिंगर सोना महापात्रा ने मंदिरा का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करके ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। उनके इस ट्वीट का भी कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग उसका भी विरोध कर रहे हैं।


सोना ने किया मंदिरा का समर्थन

जानकारी के मुताबिक, मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में अर्थी को उठाए और अंतिम संस्कार की बाकी रस्मों को निभाते हुए नजर आई थीं। मंदिरा बेदी ने स्टीरियोटाइप तोड़ते हुए जिस तरह से ये रस्में निंभाई। जिसका विरोध और समर्थन तेजी से हो रहा है। मंदिरा के समर्थन में उतरीं मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘लोग अभी भी मंदिरा बेदी का ड्रेस कोड देख रहे हैं। पति की अर्थी को कंधा देने पर कॉमेन्ट कर रहे हैं। हमें इससे सरप्राइज नहीं होना चाहिए। क्योंकि दूसरी दुनिया के मुकाबले हमारे समाज में मूर्खता ज्यादा भरी हुई है।’


इस ट्वीट के तुरंत बाद कई फैन्स मंदिरा के समर्थन में सामने आने लगे हैं। एक फैन ने लिखा,’सही कहा…यह बेहद शर्मनाक है। ऐसे चीजों के बारे में सोचने और बात करने से पता चलता है कि हम अभी भी कैसे समाज में रह रहे हैं।’ एक दूसरे फैन ने लिखा, ‘आपने सही कहा मैम। इस मुश्किल की घड़ी में लोगों को मंदिरा बेदी का सपोर्ट करना चाहिए।


मंदिरा ने हटाई अपनी डीपी

बता दें कि बुधवार को 49 साल की उम्र में राज कौशल ने अंतिम विदाई ली। दिल का दौरा पड़ने की वजह से राज कौशल का आकस्मिक निधन हुआ। मंदिरा बेदी अपने पति की मौत से एकदम टूट गई हैं। राज के गुजरने के 4 दिन बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है। पहले मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुस्कुराती हुई फोटो लगी हुई थी, लेकिन अब उन्होंने इसे हटाकर ब्लैक डीपी लगाई है। 


Also Read: कंगना रनौत का तीखा हमला, बोलीं- प्रियंका चोपड़ा नेशनलिस्ट से एक सेक्युलर Puppy बन गईं हैं


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )