इंदौर निवासी नवविवाहिता सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) देशभर में चर्चा का विषय बन गई हैं। शादी के महज एक महीने के भीतर अपने पति की हत्या के मामले में सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस द्वारा की जा रही जांच में लगातार चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं, जिससे यह मामला और भी पेचीदा होता जा रहा है।
छोटी सी फैक्ट्री में शुरू हुई थी प्रेम कहानी
जानकारी के अनुसार, सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी इंदौर में एक प्लाईवुड फैक्ट्री चलाते हैं। यहीं काम करने वाला एक युवक राज कुशवाहा (Raj Kushwaha) उम्र में सोनम से करीब पांच साल छोटा था। सोनम का फैक्ट्री में आना-जाना रहता था, जहां वह अकाउंट्स और स्टाफ मैनेजमेंट से जुड़ी ज़िम्मेदारियां निभाती थी। इसी दौरान राज और सोनम के बीच नजदीकियां बढ़ीं। फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों ने दोनों को कई बार बात करते हुए देखा, लेकिन किसी को अंदाज़ा नहीं था कि ये रिश्ता एक मर्डर केस में तब्दील हो जाएगा।
राज कुशवाहा गिरफ्तार, पुलिस कर रही डिटेल खंगाल
राज कुशवाहा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके कॉल डिटेल्स, मोबाइल लोकेशन और फैक्ट्री से जुड़ी पूरी जानकारी की जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को इस बात की भी पड़ताल करनी है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं।
पिता ने दी सफाई
मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने स्वीकार किया कि वे राज को जानते हैं क्योंकि वह उनके पास काम करता था। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति वही राज कुशवाहा है या नहीं।
धूमधाम से हुई थी शादी, फिर हुआ ट्रैजेडी
सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी। शादी के 9 दिन बाद यानी 20 मई को दोनों हनीमून पर मेघालय के लिए रवाना हुए। 22 मई को दोनों मावलाखियात क्षेत्र में ट्रेकिंग पर गए और नोंग्रियाट गांव में ‘शिपारा होमस्टे’ में रुके।
23 मई को रहस्यमयी ढंग से गायब, 2 जून को मिला शव
23 मई की सुबह कपल होमस्टे से चेकआउट कर निकला, लेकिन इसके बाद से दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन, 24 मई को कपल का स्कूटर एक कैफे के पास लावारिस हालत में मिला। पुलिस को गहरी आशंका तब हुई जब 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया।
ट्रेकिंग गाइड के बयान ने खोली नई परत
इस केस में नया मोड़ तब आया जब लोकल टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट पी.डी. ने पुलिस को बताया कि 23 मई को उसने सोनम और राजा को ट्रेकिंग के दौरान तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी। चूंकि वह सिर्फ खासी और अंग्रेजी समझता है, इसलिए वह बातचीत नहीं समझ सका, लेकिन सभी हिंदी में बात कर रहे थे।
कौन थे बाकी तीन लोग?
गाइड के मुताबिक, 22 मई को उसने कपल को अपनी ट्रेकिंग सेवा ऑफर की थी, जिसे उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वे पहले से एक गाइड ‘Bha Wansai’ को हायर कर चुके हैं। बाद में जांच में पुष्टि हुई कि कपल ‘शिपारा होमस्टे’ में ही रुका था। हालांकि, 23 मई को वे ट्रेकिंग पर अकेले थे तब सवाल उठा कि उनके साथ दिखाई देने वाले तीन अनजान पुरुष कौन थे?