सोनभद्र: हाईवा ट्रक और टेलर के बीच हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत, दो घायल

सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के बकरीहवां गांव के पास हाईवा ट्रक और टेलर के बीच रविवार को भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रेलर के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाईवा ट्रक का चालक नशे में था और अधिक स्पीड में गाड़ी चला रहा था। दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजा गया। घायलों को वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हादसा और उसके कारण

सूत्रों के अनुसार, बीजपुर एनटीपीसी से राख लादकर आ रही हाईवा ट्रक और पंजाब से लोहे की पाइप लादकर जा रही टेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवा ट्रक का चालक अधिक ट्रिप लगाने के चक्कर में तेज गति से गाड़ी चला रहा था और नशे में था। ओवरटेक करने के दौरान यह दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक चालक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Also Read – Gangs of Khanpur: प्रणव चैंपियन और उमेश कुमार एक दूसरे पर पिस्तौल और हथियार लहराते!

घायलों का इलाज और पुलिस कार्रवाई

घायलों को तुरंत पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गाड़ियों को हटाकर रास्ता खोलने की कोशिश की। वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासी का बयान

स्थानीय निवासी सुधीर पांडेय ने बताया कि हाईवा ट्रक का चालक अधिक स्पीड में गाड़ी चला रहा था, और ओवरटेक करते हुए यह गंभीर दुर्घटना घटित हुई। उनका कहना था कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे एक व्यक्ति की जान चली गई और दो लोग घायल हुए हैं।

Also Read – लखनऊ: एक सॉफ्टवेयर के जरिए 120 करोड़ रुपये का टोल हड़पने की साजिश का पर्दाफाश, लखनऊ एसटीएफ ने किया खुलासा

एसएचओ की बयान

बीजपुर थाना के एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब हाईवा ट्रक बीजपुर से राख लादकर आ रहा था और टेलर पंजाब से लोहे की पाइप लादकर बीजपुर की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है और घटना की जांच जारी है।

input – प्रवीण विश्वकर्मा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )