बॉलीवुड: भोजपुरी मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का सावन स्पेशल गाना आज कल काफी ट्रेंड कर रहा है। लोग इसको बेहद ही पसंद कर रहे हैं। अब उनका एक और सावन गीत ‘भोला संग गउरा’ (Bhola Sang Gaura) को खासा पसंद किया जा रहा है. इसे 30 जुलाई को रिलीज किया है। दो दिन में ही लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।इस साल अभी तक उनके कई सारे कांवड़ गीत रिलीज हो चुके हैं, जिसे भोलेभक्त काफी पसंद कर रहे हैं।
अपने चैनल पर किया रिलीज
जानकारी के मुताबिक, वीडियो सॉन्ग को प्रमोद प्रेमी यादव के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया था। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। सावन आने से पहले सभी भोजपुरी सिंगर्स शिव भक्ति में डूबे दिखते हैं। इन कावड़ गीतों की यूट्यूब पर काफी धूम देखी जा रही है। प्रमोद प्रेमी यादव का ये कांवड़ गीत ‘भोला संग गउरा’ भी भोजपुरी दर्शकों को पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि इस गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने और गाने को म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने।
लोगों को पसंद आ रहे गाने
इस समय प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadav) का एक और भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) ‘गमछीया गछीया तर बिछाव’ (Gamachhiya Gachhiya Tar Bichhawa) भी चर्चा में है, जिसे भोजपुरी दर्शकों का गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस वीडियो सॉन्ग को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर रिलीज किया था, जिसे अभी तक 8,54,294 लोग देख चुके हैं।
Also Read: ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली मीराबाई चानू पर बनेगी फ़िल्म
Also Read: Porn रैकेट का खुलासा होने के तुरंत बाद Raj Kundra ने बदल लिया था अपना मोबाइल, जांच में सामने आई बात
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )