कांग्रेस कार्यालय में पूजा-पाठ कर नामांकन के लिए निकलेंगी सोनिया, अमेठी में स्मृति भरेंगी पर्चा

बृहस्पतिवार यानी कि 11 अप्रैल को यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी रायबरेली से अपना नामांकन भरने जा रही है. इस मौके पर रायबरेली में पूरा गांधी परिवार मौजूद रहेगा. सोनिया कांग्रेस कार्यालय में पूजा पाठ के बाद नामांकन के लिए रवाना होंगी. इसकी सारी तैयारियां कर ली गई हैं. सोनिया 2004 से रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इसबार वो पांचवी बार अपनी दावेदारी पेश कर रही है.


वहीं, अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अपना पर्चा भरेंगी. इस मौके पर स्मृति के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे. स्मृति नामांकन से पहले रोड शो करेंगी. स्मृति इरानी 2014 में राहुल के हाथों मात खाने के बाद दूसरी बार अमेठी से राहुल गांधी को चुनौती दे रही हैं.


मौजूदा सांसद सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से पांचवीं बार मैदान में हैं. सोनिया के नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला का कहना है कि सोनिया गांधी नामांकन करने से पहले रोड शो कर जनता से सीधे रूबरू होंगी. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.


अमेठी से किस्मत आजमा रही स्मृति ईरानी अपना नामांकन भरेंगी. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. अमेठी कांग्रेस का गढ़ है, लेकिन 2014 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी. राहुल को 4 लाख से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि स्मृति इरानी के खाते में 3 लाख से ज्यादा वोट पड़े. इसबार भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है.


स्मृति इरानी अमेठी की जंग के लिए गांव-गांव घूम रही है. लोगों से मिल रही है और राहुल के खिलाफ ताल ठोक रही हैं. लगभग हर सभा में राहुल के अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ने को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं


Also Read: इस संगठन ने मुसलमानों से की अपील, कहा- बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन को दें वोट


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )