पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वनडे और टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है। गांगुली ने कहा कि रोहित सफेद गेंद क्रिकेट में एक बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाज साबित हुए हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हाल के दिनों में उतना प्रभावी नहीं रहा।
Also Read- अनजान महिला को मैसेज भेज फिर विवादों में फंसे मोहम्मद शमी, वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
गांगुली ने आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि रोहित को टीम की जिम्मेदारी उठानी होगी और अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता लानी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रोहित बड़े स्कोर बनाएंगे और टीम को मजबूत शुरुआत देंगे। गांगुली ने यह भी कहा कि बतौर कप्तान रोहित को आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा और भारतीय टेस्ट टीम को मजबूती देनी होगी।आगामी टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम होगी, और ऐसे में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.