साउथ के बाद अब बॉलीवुड में धमाका करने आ रहीं हैं रश्मिका मंदाना, स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा संग नजर आएंगी ‘नेशनल क्रश’

बॉलीवुड: साउथ इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जिनको गूगल द्वारा ‘नेशनल क्रश’ भी घोषित किया जा चूका है. रश्मिका मंदाना ने साउथ में कई फिल्में की हैं, जिसके बाद से अब उन्हें बॉलीवुड में भी काम करने का मौका मिल गया है. रश्मिका बॉलीवुड एक्टर स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ फिल्‍म ‘मिशन मजनू’ में डेब्यू करने जा रहीं हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ चूका है. वहीं कई अवॉर्ड जीत चुके एडफिल्‍म मेकर शांतनु बाग्‍ची इस फिल्‍म के साथ अपना न‍िर्देशन में डेब्‍यू करने जा रहे हैं.


फिल्म ‘म‍िशन मजनू’ में 1970 के कहानी दिखाई जाएगी जो सच्ची घटना पर आधारित है, जो भारत के पाकिस्तान पर किए गए बहादुर मिशन की कहानी है. इस मि‍शन के बाद भारत-पाक के र‍िश्‍ते हमेशा के लिए बदल गए थे. फिल्‍म में स‍िद्धार्थ एक रॉ एजेंट के किरदार में नजर आएंगे. वहीं कन्नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री का बड़ा नाम रश्मिका मंदाना इस फिल्‍म से बॉलीवुड डेब्‍यू करने जा रही हैं.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका ने कहा कि, ‘मुझे हर भाषा के लोगों से इतना प्‍यार म‍िला है और इसके लिए मैं उनकी बेहद शुक्रगुजार हूं. एक एक्‍टर के तौर पर मैं हमेशा फिल्‍म की कहानी से कनेक्‍ट फील करने के बाद ही उसपर काम करती हूं और फिल्‍म की भाषा मेरे ल‍िए कभी बाधा नहीं रही. मैं खुश हूं कि इस फिल्‍म को इतनी खूबसूरती के साथ ल‍िखा गया है और मैं इसका हिस्‍सा हूं.’


इसके अलावा आपको बता दें, कि एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को हाल ही में सर्च इंजिन गूगल ने ‘नेशनल क्रश’ घोषित कर दिया था. गूगल में नेशनल क्रश लिखकर सर्च करने पर इसके परिणामों में सबसे पहलना नाम रश्मिका मंदना का नाम आता है.


Also Read: ‘काम चाहिए तो हमबिस्तर होना पड़ेगा’..फ़िल्म के बदले एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के सामने डायरेक्टर ने रखी थी शर्त


Also Read:  16 साल की इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है तहलका, आप भी देखें Pictures


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )