लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश के संभल में प्रचार के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई थी तो बाबा ने सीएम का सरकारी बंगला गंगाजल से धुलवाया. उन्हें तब पिछड़ी जाति का होने पर अफसोस हुआ. उन्होंने जिस तरह बंगले से टोंटियां निकलवाईं, उसी तरह हमारी सरकार आई तो हम बंगले से चिलम निकलवाएंगे. पूर्व सीएम गुरुवार को सम्भल में गठबंधन प्रत्याशी सपा के डॉ. शफीकुरर्हमान बर्क के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी वाले गंदी बात कर रहे हैं. अंग्रेजों के बाद देश को सबसे ज्यादा बांटने का काम किसी ने किया है तो वह बीजेपी है. यहां के लोगों को जाति, धर्म और भगवान के नाम पर बांटा जा रहा है. बीजेपी वाले नफरत की राजनीति कर रहे हैं. हमारे आपके बीच खाई पैदा कर रहे हैं. कभी धर्म के नाम पर लोगों को बांटा, तो कभी जाति के नाम पर. बीजेपी हमें बांटकर राजनीतिक करना चाहती है. अब हमें बीजेपी की यह बांटने वाली राजनीति खत्म करनी है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंघ यादव की उपेक्षा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के अंदर संस्कार है, समाजवादी पार्टी नेता जी की पार्टी है, इसे उन्होंने सींचा है, हम उनकी विरासत को ही आगे बढ़ा रहे हैं. पूर्व सीएम ने कहा कि लोहिया और आंबेडकर मिलना चाहते थे लेकिन नहीं मिले, इसी तरह नेताजी और कांशीराम भी मिलना चाहते थे लेकिन नहीं मिले, भाजपा ने साजिश रचकर उन्हें अलग कर दिया.
एसपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने नवरात्र के पहले दिन हमने झूठ न बोलने का संकल्प लिया. हमें उम्मीद है कि बीजेपी वाले झूठ नहीं बोलेंगे मगर क्या बीजेपी वाले ऐसा करेंगे? हम चाहते हैं कि बीजेपी के लोग भी झूठ न बोलने का संकल्प लें.
Also Read: सतीश चंद्र मिश्रा ने UP Police पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- दलितों को वोट डालने से रोक रहे पुलिसकर्मी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )