अलीगढ़ (Aligarh) में एसपी ने एक सिपाही के ऊपर ही 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कराया है. दरअसल, सिपाही एक दुष्कर्म के मामले में पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है. मुकदमा लिखने के समय वह गाजियाबाद में तैनात था. उसी के बाद से सिपाही फरार हो गया. सादाबाद पुलिस ने धारा 376, पॉक्सो एक्ट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, अगस्त माह में अलीगढ़ (Aligarh) के सादाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी एक सिपाही अजीत पर एक किशोरी के पिता ने यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था कि यह पुलिसकर्मी उनके ही गांव का रहने वाला है. वह उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया और उसे नशा करा दिया. जिसके बाद इसके साथ दुष्कर्म किया.
सिपाही ने इस दौरान युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली. जिसको वायरल करने की धमकी देकर भी सिपाही ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिस किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप है, उस किशोरी का पिता भी पुलिस में ही हेड कांस्टेबल है.आरोपी सिपाही गजियाबाद में पोस्टेड था.
Also Read: प्रयागराज: अयोध्या फैसले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मो. जाहिद गिरफ्तार
एसपी ने घोषित किया इनाम
अगस्त के बाद से अलीगढ़ (Aligarh) पुलिस सिपाही की तलाश में है, लेकिन वो फरार है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि आरोपी सिपाही पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )