कुछ दिन पहले ही एक सिपाही की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमे ये कैप्शन दिया गया था कि सिपाही ने ड्रिप लगा होने के बावजूद ड्यूटी पूरी की. लोगों ने इसकी सराहना भी की थी. इसके बाद अब पुलिस विभाग की तरफ से भी सिपाही की सराहना करते हुए उसे सम्मानित किया गया है. सम्भल (Sambhal) पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सिपाही राजेंद्र मलिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही दोनों ने ये भी कहा कि आप जैसे पुलिसकर्मियों पर ही महकमा गर्व करता है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, संभल (Sambhal) जिले में पीआरवी 1432 में तैनात सिपाही राजेंद्र मालिक को दो तीन दिन पहले बुखार आया था. जिसके बाद से वो लगातार जिला अस्पताल से दवा भी ले रहे थे. पर, रविवार को अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी तो वो डॉक्टर के पास अस्पताल गये. जहां डॉक्टर ने उनके हाथ में ड्रिप लगा दी और चार घंटे रेस्ट करने को कहा.
Also Read : सलाम : हाथ में लगी थी ड्रिप फिर भी लगातार ड्यूटी करता रहा UP Police का सिपाही, सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
ड्रिप लगने के बाद सिपाही राजेंद्र ने सोचा कि अगर वह तीन-चार घंटे अस्पताल में रेस्ट पर रहेंगे तो उसके स्थान पर पीआरबी की डयूटी कौन करेगा. कोई कॉल आएगी तो उसे कौन रिसीव करेगा. वहीँ दूसरा ख्याल यह भी उनके दिमाग में था कि छुट्टियाँ बंद चल रही हैं ऐसे में अचानक छुट्टी लेने से दिक्कत होगी. जिसके बाद उन्होंने ग्लूकोज की बोतल उठाई और अपनी गाड़ी में लटका ली. इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद सिपाही की काफी सराहना की गयी.
एसपी और डीएम ने की सराहना
यूपी पुलिस महकमें ने भी ड्यूटी के प्रति समर्पित अपने इस सिपाही की पीठ थपथपाई है. सम्भल पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद व जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सिपाही राजेंद्र मलिक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दोनों अफसरों ने सिपाही से कहा कि आप जैसे पुलिस कर्मियों पर पूरा पुलिस महकमा गर्व करता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )