UP Police के इंस्पेक्टर पर 25 हजार का इनाम घोषित, महिला सिपाही ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप

 

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक इंस्पेक्टर को सुल्तानपुर पुलिस ने फरार घोषित कर दिया है। दरअसल, आरोपी इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है। अब जिले के एसपी ने आरोपी के खिलाफ पच्चीस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है। आरोपी की पहचान के लिए सार्वजनिक स्थल पर पुलिस विभाग की तरफ से पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखने के साथ ही सुरक्षा का भी वादा किया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर में गत 14 जुलाई को एक महिला आरक्षी ने इंस्पेक्टर नीशू तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। महिला आरक्षी का आरोप है कि हलियापुर थाने में तैनाती के दौरान नीशू तोमर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी इंस्पेक्टर ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण अर्जी दाखिल की थी।

बीते 22 सितंबर को नीशू तोमर के दीवानी न्यायालय आने की जानकारी पर पहुंची पुलिस उसे हिरासत में लेकर महिला थाने ले गई थी। पुलिस अधिकारियों ने उस समय कहा था कि पूछताछ करने के बाद नीशू तोमर को छोड़ दिया गया है। वहीं, नीशू तोमर की पत्नी कुसुम ने पुलिस पर पति को गायब कर देने का आरोप लगाया था। मामले की विवेचना कर रहे सीओ सिटी की अर्जी पर गत दिनों सीजेएम रचना ने काफी दिनों से लंबित नीशू तोमर की आत्मसमर्पण अर्जी खारिज करके उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया था।

एसपी ने घोषित किया इनाम

आरोपी इंस्पेक्टर गढ़ी कांगरान थाना दोघट, जिला बागपत का रहने वाला हैं। इंस्पेक्टर के खिलाफ वारंट जारी होने व 25 हजार का इनाम घोषित होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। ऐसे में जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो पुलिस विभाग के कुछ थानाध्यक्ष और बड़े अफसरों पर गाज गिर सकती है। एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि लापता इंस्पेक्टर के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। विभाग की तरफ से सार्वजनिक स्थल पर पोस्टर लगवाए जा रहे हैं। सूचना देने वाले को पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया कराई जाएगी।

Also Read: योगी का ‘मिशन वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’, ऊर्जा क्षेत्र में 40 हजार करोड़ रुपए के निवेश का रखा लक्ष्य

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )