मऊ (Mau) में एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार की देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे उन पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने त्यौहार और अयोध्या फैसले के समय कानून व्यवस्था को बनाये रखने में मदद की. इतना ही नहीं एसपी ने दौरान बड़े खाने का भी आयोजन किया था. जिसमे उन्होंने खुद सबको खाना परोसा. इस मौके पर एएसपी एसके श्रीवास्तव, सीओ घोसी अभिनव कन्नौजिया, सीओ मधुबन श्वेता आशुतोष ओझा, मुहम्मदाबाद गोहना सीओ नंदलाल तथा जिले के सभी थानाध्यक्षों सहित लगभग 500 पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
110 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या फैसले और त्योहारों के बीच में कानून व्यवस्था बनाये रखना एक बड़ी चुनौती थी. जिसको मऊ (Mau) पुलिस टीम ने भी काफी अच्छे से निभाया. ऐसे में एसपी अनुराग आर्या ने सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का सोचा.
उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमे एसपी द्वारा 40 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. इसीक्रम में 110 पुलिसकर्मियों को अपने-अपने कर्तव्यों में सराहनीय कार्य करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम के दौरान मऊ (Mau) एसपी अनुराग आर्या और डीएम ने एक साथ मिलकर सभी पुलिसकर्मियों को खाना परोसा. ये देखकर हर कोई पहले तो आश्चर्यजनक रह गया फिर सभी ने अफसरों की सराहना की. पुलिसकर्मियों का कहना था कि इस तरह के आयोजन से सभी का मनोबल बढ़ता है. जो बेहद जरूरी है.
इनको मिला बेस्ट पुलिसमेन अवार्ड
इस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों में निरीक्षक निहार नंदन, निरीक्षक रामसिंह,निरीक्षक डीके श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विनय कुमार, उपनिरीक्षक विनोद तिवारी,निरीक्षक परामानंद मिश्र,निरीक्षक अविनाश सिंह, निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव, एसआई सच्चिदानंद यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी को मोमेंटो तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )