आजमगढ़: आधी रात चेकिंग के दौरान SP को सोते मिले 2 सिपाही, निलंबित कर दिये जांच के आदेश

उत्तर प्रदेश में पुलिस अफसर आए दिन निरीक्षण के लिये निकल पड़ते हें, ताकी कानून व्यवस्था बनी रहे. इसी क्रम में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने दो सिपाहियों को सस्पेंड किया है. आरोप है कि चेकिंग के वक्त दोनो सिपाही पेट्रोल पम्प के केबिन में सोते पाए गए. एसपी की माने तो ये अनुशासनहीनता है. सिपाहियों के निलंबन के आदेश के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के SP अनुराग आर्य देर रात्रि डायल 112 की हकीकत जानने सड़क पर निकल पड़े. इस दौरान यूपी 112 में तैनात आरक्षी रंजीत कुमार व श्याम प्रकाश यादव की रात्रि चेकिंग की ड्यूटी थी. रात्रि 1:17 बजे दो पहिया पीआरवी जिले के रामायण पेट्रोल पम्प पर खड़ी कर दोनो सिपाही पेट्रोल पम्प के केबिन में सोते पाए गए.

एसपी का पारा हाई

ये देख एसपी का पारा हाई हो गया. उन्होने साफ तौर पर कहा कि सिपाहियों के कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है. इसके साथ ही श्याम प्रकाश यादव की ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्थल से 100 मीटर की दूरी पर चोरी हो गई, इस मामले में भी लापरवाही पाई गई. इस कारण दोनो सिपाहियों को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच के आदेश दे दिए.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )