उत्तर प्रदेश में इस वक्त बोर्ड परीक्षा चल रहीं हैं. इसी बीच हाल ही में बलिया जिले में एक पेपर भी लीक हो चुका है. ऐसे में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती दी गई. इन तैनाती के बाद अफसर लगातार चेकिंग कर रहे हैं. ताकि अब किसी तरह की लापरवाही ना होने पाए. इसी क्रम में बिजनौर में एसपी ने 4 सिपाहियों को एक साथ लाइन हाजिर कर दिया. कोतवाल की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने ये कदम उठाया.
ड्यूटी से गायब मिले सिपाही
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही बलिया जिले में यूपी बोर्ड का एक पेपर लीक हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीमों ने अब और ज्यादा सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. जिसके अंतर्गत लगातार अफसर परीक्षा केंद्रों और स्ट्रॉग रुम की चेकिंग कर रहे हैं. प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को चौबीस घंटे के लिए मुस्तैद किया गया है. अफसर फिलहाल किसी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं हैं.
इसी क्रम में बिजनौर जिले में सोमवार रात को चेकिंग में चार पुलिसकर्मी ड्यूटी के प्रति लापरवाह मिले. दरअसल, सिपाही प्रशांत त्यागी की ड्यूटी आर्य वैदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर, सिपाही विजय यादव और नितिन चिकारा की ड्यू्टी केपीएस कन्या इंटर कॉलेज और आकाश पुंडीर की ड्यूटी आरजेपी इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में रखे प्रश्नपत्र की सुरक्षा गार्द में लगी थी.
कोतवाल की जांच रिपोर्ट पर लाइन हाजिर
जब सोमवार रात शहर कोतवाल राधेश्याम ने ड्यूटी की जांच की, तो चेकिंग के दौरान चारों सिपाही गैर हाजिर मिले. कोतवाल की जांच रिपोर्ट पर एसपी ने देर रात चारों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को भी ईमानदारी से ड्यूटी करने की सलाह दी गई है.