कल किया नामांकन और आज कट गया टिकट, जानिए सपा ने श्रावस्ती से क्यों बदला प्रत्याशी?

Shravasti: लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके हैं कल तीसरे चरण का चुनाव होना है. वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी में घमासान मचा हुआ है. पार्टी इसी उधेड़बुन में है कि किसे टिकट दिया जाए किसे नहीं. बताया जा रहा है कि सपा ने अब श्रावस्ती (Shravasti) से अपने प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा (Ram Shiromani Verma) का टिकट काट दिया है, वहीं उनकी जगह कांग्रेस के पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाने की बात कही जा रही है. बता दें कि समाजवादी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में अब तक 18 सीटों पर पर अपने उम्मीदवार बदल चुकी है.

जानिए क्यों कटा राज शिरोमणि वर्मा का टिकट ?

राम शिरोमणि वर्मा श्रावस्ती लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद है, उन्होंने ये जीत बसपा के टिकट पर दर्ज की थी. बीते महीने उन्हें बसपा ने निष्कासित कर दिया था जिसके बाद वे सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे थे. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में ही उनका विरोध हा रहा था. कार्यकर्ता वर्तमान सांसद के पक्ष में वोट मांगने को तैयार नहीं थे. विरोध की पीछे की वजह सांसद जी की तरफ से अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा बताई जा रही है.

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी से श्रावस्ती सीट पर मुइनुद्दी अहमद खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से पूर्व ब्यूरोक्रेट्स नृप्रेंद मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा का अपना प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी का आखिर क्यों काटा टिकट?, जानिए इनसाइड स्टोरी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )