समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को यानी आज कन्नौज (Kannauj) से नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक भी ढोल-नगाड़े के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। अखिलेश यादव के साथ रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव भी नजर आए। इससे पहले अखिलेश ने कन्नौज से नामांकन की 24 साल पुरानी तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा।
पहले तेज प्रताप सिंह यादव को मिला था टिकट
वहीं, अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर चाचा शिवपाल सिंह यादव ने लिखा- विजय भव: सर्वदा। बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कन्नौज सीट पर तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया था, लेकिन स्थानीय नेताओं का विरोध देखते हुए अखिलेश को खुद चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लेना पड़ा।
कन्नौज
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया नामांकन
कन्नौज से अखिलेश यादव ने किया नामांकन
रामगोपाल यादव नामांकन के दौरान रहे मौजूद @yadavakhilesh #KannaujLoksabha #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gk08AfY8Q4— Breaking Tube News (@breakingtube1) April 25, 2024
कन्नौज सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है, लेकिन 2029 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। उन्होंने डिंपल यादव को मात देते हुए यहां कमल खिलाया था। बीजेपी ने इस बार भी सुब्रत पाठक को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं, अब उनका मुकाबला अखिलेश यादव से होगा।
उधर, अखिलेश यादव के नामांकन को लेकर बीजेपी प्रत्याशी व सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि अब यहां इंडिया-पाकिस्तान का मुकाबला होगा। तेज प्रताप होते तो मुकाबला इंडिया-जापान जैसा होता। वहीं, सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने सुब्रत पाठक के इस बयान को उनका दिमागी फितूर बताया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )