UP: सुल्तानपुर डकैती मामले में अखिलेश ने पूछा- लूटा गया माल कहां गया, किसके खजाने में जमा हो गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सुल्तानपुर जिले में ज्वेलरी शॉप में डकैती (Sultanpur Loot Case) मामले में सवाल उठाया है। सपा चीफ ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट पूछा कि लुटेरों से लूट का माल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है।

अखिलेश ने शेयर किया पीड़ित का वीडियो

सपा प्रमुख ने सुल्तानपुर के पीड़ित सर्राफ से बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पीड़ित मीडिया से बात कर रहे हैं। वह कहते हैं कि पुलिस ने पुष्टि करवा दी है, लेकिन जितना गया है, उसका 10 फीसदी भी नहीं मिला है। क्योंकि सोने की ज्यादा कीमत थी, लेकिन वापस उतना नहीं है। दरअसल, सुल्तानपुर में डेढ़ करोड़ की डकैती मामले में अखिलेश यादव लगातार भाजपा पर हमलावर हैं।

Also Read: UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचा परिवार

उन्होंने लूट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर भी सवाल उठाए। यही नहीं, अखिलेश यादव ने इस एनकाउंटर को नकली बताया और कहा कि मंगेश यादव की जाति देखकर उसकी जान ली गई। 2 दिन पहले जिसे उठाने के बाद एनकाउंटर के नाम पर हत्या की गई है, अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसका सर्वोच्च न्यायालय तुरंत संज्ञान ले, इससे पहले कि सबूत मिटा दिए जाएं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )