आजमगढ़ और रामपुर की हार पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, चुनाव प्रचार न करने की वजह भी बताई

समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पहली बार चुनाव परिणाम पर चुप्पी तोड़ी है. सपा सुप्रीमों ने उन तमाम सवालों के जवाब जो रिजल्ट के बाद से लगातार उठ रहे थे, जिसे कि अखिलेश यादव आजमगढ़ और रामपुर में चुनाव प्रचार करने क्यों नहीं गए, उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई. जो कि बेहद हैरान कर देंने वाली है.

अखिलेश यादव ने बताया कि हमारी पार्टी के लोगों ने कहा था कि हम जीत जाएंगे आपको आने की ज़रूरत नहीं. इसलिए मैं आजमगढ़ और रामपुर प्रचार के लिए नहीं गया. वहीं रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर पार्टी की हार के पीछे के मूल कारणों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने इसका गोलमोल सा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी समीक्षा की जा रही है. अभी समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है जो लगातार चलेगा. दरअसल सपा सुप्रीमो ने आज लखनऊ में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जहां संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों ने उनसे उपचुनावों को लेकर ये सवाल किए.

इससे पहले अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि सरकार को अपनी बड़ी उपलब्धि बतानी है तो उसे जातीय जनगणना करानी चाहिए. यूपी सरकार को कोई पर्दे के पीछे से चला रहा है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार के 100 दिन की उपलब्धि यह है कि उनके यूपी मुख्यमंत्री को ही नही पता उनके विभाग मे तबादला हो गया. सरकार को कोई पीछे से चला रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी दारोगा भर्ती मामले मे बड़े पैमाने पर धांधली हुई. बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के सवाल पर बोले यह अधूरा है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो स्वीकार कर लिया की ईडी सरकार है. कई प्रदेशों में इसी के कारण कई जगह इन्होंने सरकार बनाई. उन्होंने सपा सरकार का बखान किया. कहा कि लुलू माल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस सपा सरकार की देन है.

Also Read: CM योगी ने UP में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान, 15 अगस्त तक प्रदेश भर में लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )