घोसी उपचुनाव में सपा की जीत पर अखिलेश यादव बोले, भाजपा की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी है.

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले में घोसी विधानसभा सीट (Ghosi Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव के मतों की गिनती जारी है. इसमें समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पर 25733 वोटों से बढ़त बना रखी है. इस पर सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilsh yadav) की प्रतिक्रया आ गई है. अखिलेश यादव ने सबसे पहले घोसी में जीत का एलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने घोसी की जनता और पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जीत की बधाई भी दे दी है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट करके इसे बीजेपी को पचास हजारी पछाड़ बताया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह भाजपा की राजनीतिक ही नहीं बल्कि नैतिक हार भी है. यह ट्वीट करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एक बच्चा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पहनकर डांस कर रहा है.

सपा समर्थित भोजपुरी गाने पर डांस करते नन्हे समाजवादी नवरत्न का वीडियो शेयर करते हुए अखिलेश ने लिखा, घोसी की जनता ने भाजपा को ‘पचास हजारी पछाड़’ दी है. ये भाजपा की राजनीतिक ही नहीं, नैतिक हार भी है.’ इससे पहले उन्होंने एक महिला का लोकगीत शैली में गाते हुए एक और वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में महिला जो गाना गा रही है, उसके बोल हैं- ‘विजयी बनाई भैया विजई बनाई. अखिलेश जी के विजई बनाई.’ इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद!’.

उन्होंने आगे लिखा, ‘ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है.

घोसी जीत पर सपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल ने अखिलेश के साथ फोटो ट्वीट की. उन्होंने लिखा है, अखिलेश यादव जिंदाबाद, सपा जिंदाबाद. इसके साथ ही जीत के बाद शिवपाल सिंह यादव सपा मुख्यालय पहुंचे और अखिलेश यादव से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी.

Also Read: UP: कांस्टेबल से डरा माफिया मुख्तार अंसारी, जान का खतरा बताने पर बढ़ाई गई बांदा जेल की सुरक्षा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )