गठबंधन एक प्रयोग था, भले सफल न रहा हो लेकिन इसकी कमियां पता चल गईं: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गठबंधन को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने एक बार फिर बयान दिया है. अखिलेश ने कहा है कि जिंदगी में कई बार प्रयोग असफल होते हैं लेकिन उससे कमियों का पता चल जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने इशारों-इशारों में मायावती के साथ भविष्य में चुनाव न लड़ने की बात भी कही. अखिलेश ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि अब राजनीति का रास्ता खुला हुआ है. ईद के मौके पर ऐशबाग स्थित ईदगाह पर लोगों को मुबारकबाद देने पहुंचे अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में ये बात कही.


अखिलेश यादव ने कहा ” ‘यह एक प्रयोग था जो फेल हुआ और इसने हमारी कमजोरियों को उजागर किया.’ उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए वह अपनी पार्टी के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. अखिलेश ने कहा, ‘मैं विज्ञान का छात्र रहा हूं, वहां प्रयोग होते हैं और कई बार प्रयोग फेल हो जाते हैं लेकिन आप तब यह महसूस करते हैं कि कमी कहां थी. लेकिन मैं आज भी कहूंगा, जो मैंने गठबंधन करते समय भी कहा था, मायावती जी का सम्मान मेरा सम्मान है”.


सपा प्रमुख ने कहा- हम देश की गंगा-जमुनी संस्कृति की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी जातियों और धर्मों के लोग सद्भाव से रह सकें. अमेठी में भाजपा के नेता की हत्या भाजपा के लोगों ने ही कर दी और पुलिस ने एक्शन भी लिया, लेकिन गाजीपुर में सपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया. लखनऊ में एक लड़की जिंदा जला दी गई. एक अन्य लड़की को गुंडे उठाकर ले गए. पूरे प्रदेश में कानून-व्यवस्था लड़खड़ा गई है.


उल्‍लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले बने सपा बसपा गठबंधन के फिलहाल खत्म होने के संकेत देते हुये दोनों दलों ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुछ सीटों पर होने वाले संभावित उपचुनाव को अपने बलबूते लड़ने की मंगलवार को घोषणा कर दी. 


बसपा प्रमुख ने हालांकि भविष्य में सपा के साथ फिर से गठबंधन के विकल्प को खुला रखते हुये कहा, ‘‘अभी हमारा कोई ‘ब्रेकअप’ नहीं हुआ है.’’ वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी राह अलग करने का संकेत देते हुए कहा कि अगर रास्ते अलग-अलग हैं तो उसका स्वागत है और उनकी पार्टी भी उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर अकेले उपचुनाव लड़ेगी.


Also Read: सपा का बसपा पर हमला, रामगोपाल बोले- यादव वोट नहीं करते तो BSP पाती सिर्फ 4 सीटें


  ( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )