समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को इस बात के संकेत दे दिए कि यूपी में उनका दल ही इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की अगुआई करेगा. पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने कहा कि सपा गठबंधन में सीटें मांग नहीं रही है, बल्कि दे रही है. गठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ मिलकर सीटों पर बात हो जाएगी. हमने पहले भी गठबंधन किए और सपा ने त्याग किया. इस बार लड़ाई बड़ी है.
अखिलेश यादव के इस बयान से यूपी में I.N.D.I.A. गठबंधन के दलों यानी कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यह बयान ऐसे समय आया है जब गठबंधन की बैठक होने जा रही है. बता दें राज्य में 80 लोकसभा सीटें हैं. बीते दिनों जहां राष्ट्रीय लोकदल 12 सीटों पर दावा कर रहा था तो वहीं कांग्रेस में साल 2009 और साल 2019 लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर सीटें मांग रही है.
घोसी जीत पर अखिलेश ने दिया धन्यवाद
घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा कि ‘सुधाकर सिंह और उनके साथियों को मैं धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं. इस जीत के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं. घोसी चुनाव की जीत की घोषणा ने नया रास्ता राजनीति का दिखाया है. सबसे बड़ा संदेश यही है कि अगर कार्यकर्ता नेता आंदोलनकारी बनकर सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएंगे तो लोकतंत्र, संविधान बचेगा और देश को नया रास्ता मिलेगा.’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )