Home Politics UP: अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना बोले- जनता का असली मुद्दों...

UP: अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना बोले- जनता का असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जारी किया ‘गाना’

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। सपा चीफ ने कहा कि शहरों की समस्याएं भाजपा की देन हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और आगरा सहित बड़े शहरों में भाजपा के मेयर रहे हैं। भाजपा ने स्मार्ट सिटी को लेकर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है। इसके नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है। राजधानी तक का हाल बेहाल है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या में मेयर का टिकट इसलिए भाजपा ने काट दिया, क्योंकि वहां जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी के आरोप हैं। सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं के नाम एक अपील भी जारी की। उन्होंने कहा कि मेरे गाने को एडिट कर भाजपा ने जो गाना जारी किया है वह केवल जनता को असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए किया है।

Also Read: रायबरेली में बोले सीएम योगी, माफिया कहता है जान बख्श दो, ठेला लगाकर जी लूंगा

सपा प्रमुख ने कहा कि स्मार्ट सिटी में 24 घंटे जलापूर्ति, 24 घंटे बिजली, गरीबों के आवास, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी और बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए भाजपा यह सब खेल कर रही है। वहीं, इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में पूरा सिस्टम फेल हो चुका है।

उन्होंने कहा कि शहरों के पार्कों को भाजपा ने बर्बाद कर दिया है। गोमती नदी में गंदे नाले गिर रहे हैं। लखनऊ समेत बड़े शहर जाम से जूझ रहे हैं। लखनऊ में ही कूड़े से बिजली बनाने की एक परियोजना लगाई गई थी लेकिन आज तक उससे बिजली नहीं बनी।

सपा चीफ ने कहा कि सरकार ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए दो बार बैठक की, लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ। उन्होंने सवाल किया सरकार ने यातायात प्रबंधन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, लखनऊ मेट्रो, कानपुर मेट्रो, आगरा मेट्रो को क्यों आगे नहीं बढ़ाया। केवल बजट की लूट व बंदरबांट हुई है। भाजपा ने सिर्फ धोखा दिया है। इस मौके पर लखनऊ की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा भी उपस्थित थीं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange