अखिलेश ने फिर केशव मौर्य पर कसा तंज, बोले- दिल्ली के मोहरे बन गए हैं…डिप्टी सीएम ने भी किया पलटवार

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तंज कसा है। सपा चीफ ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के मोहरे बन गए हैं। वह दिल्ली के वाई-फाई के पासवर्ड बन गए हैं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अब पलटवार किया है।

सपा को समाप्त होने से बचाने पर दें ध्यान

डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर अखिलेश यादव बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने और अपमान करने के बजाए सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2027 में 2017 दोहराएगी। कमल खिला है और खिलता रहेगा।

Also Read: ‘कांशीराम को भारत रत्न’ बीजेपी सांसद अरुण सागर की मांग पर मायावती बोलीं- तुरंत दिलवाएं, बसपा दिल से करेगी स्वागत

गौरतलब है कि अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग काफी दिन से चल रही है। दरअसल, अखिलेश यादव ने लखनऊ में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद मची उथलपुथल के बीच गुरुवार को एक बयान दिया था जिसके बाद से ही वह भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए। उन्होंने एक्स पर लिखा था कि मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ! भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम दिल्ली गए थे और भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की थी जिस पर अखिलेश ने एक्स पर कहा था कि लौट के बुद्धू घर को आए!

सपा प्रमुख के इस बयान को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा था। वहीं, इसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा था कि सपा एक डूबता हुआ जहाज है और समाप्त होने वाला दल है, जिसका भविष्य और वर्तमान खतरे में है। उन्होंने कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर समेट देंगे।

Also Read: ‘अब हिंदू बनना पड़ेगा’, बरेली में BJP नेता शारिक अब्बास ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, ये है पूरा मामला

उन्होंने एक्स पर कहा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे। मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)