उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharmpal Singh) की कार (Car) लखनऊ के चारबाग स्टेशन (Charbagh Station) के भीतर तक चली जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अच्छा हुआ ये बुलडोजर से स्टेशन नहीं गए थे।
जानकारी के अनुसार, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को बुधवार को ट्रेन नंबर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। पंजाब मेल चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आती है। ऐसे में मंत्री धर्मपाल सिंह को मुख्य पोर्टिको आकर अधिक पैदल न चलना पड़े, उनकी कार को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांग के बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया।
अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023
वहीं, यात्रियों के बीच मंत्री की कार पहुंचने से कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। मंत्री की कार को उनके रवाना होने के बाद तक रोके रखा गया। नियम के तहत केवल पैदल यात्री ही रैंप होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते हैं। मंत्री की अगुवानी के लिए जीआरपी ने नियमों को तोड़ दिया।
Also Read: UP: मायावती का ऐलान- BSP अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव 2024, कहा- गठबंधन से हुआ नुकसान
इस मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने कहा कि मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। ऐसे में ट्रेन छूटने का समय हो रहा था। इस कारण उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई।