फतेहपुर: SP की चेकिंग में फंसे यातायात प्रभारी समेत कई दारोगा, बिना हेल्मेट और सीट बेल्ट के चलने वाले 10 पुलिकर्मियों का कटा चालान

हमेशा दूसरों का चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों का ही फतेहपुर जिले में चालान काट गया. दरअसल, निरीक्षण के दौरान जब एसपी ने पुलिस कर्मियों को ही नियम तोड़ते देखा तो उन्होंने खुद ही चालान काटने की जिम्मेदारी उठा ली. एसपी के इस रूप को देखते हुए मौके पर न केवल हड़कंप मच गया बल्कि आसपास के लोग भी कौतूहल से देखने लगे. इस दौरान एसपी ने यातायात प्रभारी समेत 10 पुलिस कर्मियों के हाथ में चालान की पर्ची थमा दी.


एसपी को देख छूटे पसीने

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर जिले के एसपी राजेश कुमार सिंह करीब साढ़े 10 बजे चौकी आबूनगर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने शहर कोतवाल, यातायात प्रभारी, सभी चौकी इंचार्ज और कोबरा टीमों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए गए. इस दौरान यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय और उनके चालक सरकारी वाहन से पहुंचे. दोनों सीट बेल्ट नहीं लगाए थे. पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल की ओर से बिना हेलमेट लगाए आ रहे चौकी इंचार्ज मुराईंटोला प्रह्लाद यादव को रोक लिया गया. कप्तान को देखकर चौकी इंचार्ज पसीने से तरबतर हो गए. यातायात पुलिस ने तत्काल उप निरीक्षक का फोटो चालान कर दिया.


इन पुलिसकर्मियों के कटे चालान

बता दें कि एसपी के नेतृत्व में कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रह्लाद यादव, चौकी इंचार्ज मुराइन टोला संदीप तिवारी, चौकी इंचार्ज बाकरगंज अनिरुद्ध द्विवेदी, चौकी इंचार्ज सदर अस्पताल अवधेश सिंह ,कोबरा -2 , कोबरा -3, कोबरा-4 का हेलमेट न लगाने पर चालान किया गया. वहीँ दूसरी तरफ चेकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र सिंह वाहन में सीट बेल्ट लगाए पाए गए. चौकी इंचार्ज जेल रोड, चौकी इंचार्ज हरिहरगंज, कोबरा-1 हेलमेट लगाए पाए गए. एसपी राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया पुलिस लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए कहती है, लेकिन कई बार वह खुद भी नियमों का उल्लंघन करते दिखाई देते हैं. सभी पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों के पालन के आदेश दिए गए हैं. नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए.


Also Read: बस्ती: पुलिस एनकाउंटर में 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 2 सिपाहियों को भी लगी गोली


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )