बलिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) के निष्कासन पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पूजा पाल अति पिछड़े समाज से आती हैं और उनकी शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके पति की हत्या कर दी गई थी। उस समय की सरकार हत्यारों के साथ खड़ी थी, लेकिन जनता ने सहयोग देकर उन्हें लगातार तीन बार विधानसभा तक पहुंचाया।
सपा पिछड़े और दलित समाज की राजनीति करती
मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में पूजा पाल को न्याय मिला और उनके पति की हत्या में शामिल लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि विधायक ने विधानसभा में अपनी पीड़ा साझा करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया था। इसी कदम के चलते समाजवादी पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया कि सपा पिछड़े और दलित समाज की राजनीति करती है, लेकिन वास्तव में एक संघर्षशील महिला को किनारे कर दिया।
Also Read- ‘पति के कातिल का जहन्नुम टिकट कटने की खुशी…’, पूजा पाल का अखिलेश को करारा जवाब
आसमान से पानी तक वाहन
भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में दयाशंकर सिंह ने आने वाले समय में परिवहन क्षेत्र की दिशा पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डीजल वाहनों से प्रदूषण बढ़ा, तो सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियां आईं, और अब हाइड्रोजन से चलने वाले वाहन भी जल्द सड़कों पर दिखाई देंगे। मंत्री ने दावा किया कि 2047 में, जब भारत स्वतंत्रता की शताब्दी मनाएगा, तब देश में ज़मीन के साथ-साथ आसमान और पानी पर भी वाहन दौड़ते नज़र आएंगे।