वैसे तो आपने कई जगह पढ़ा होगा कि बांदा (Banda) जिले में नये मीडिया सेल का उद्घाटन किया गया है, पर क्या आप जानते हैं कि इस सेल का शुभारम्भ किसने किया. तो आइये आपको बताते हैं, दरअसल, जिले के एसपी ने मीडिया सेल के उद्घाटन के समय वहां चाय नाश्ता कराने वाले व्यक्ति से नये सेल का फीता कटवाया.
लोगों ने की एसपी साहब की सराहना
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को बांदा (Banda) पुलिस कार्यालय में मीडिया सेल का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी गणेश प्रसाद साहा को बुलाया गया था. एसपी ने कार्यक्रम में पहुंच कर एक ऐसा ऐलान कर दिया जिसको सुनकर पहले तो लोग हतप्रभ रह गये लेकिन बाद में सभी ने एसपी की काफी सराहना की.
Also Read : वकीलों का दावा- नहीं हुई अजितेश की पिटाई, किसी ने फैलाई थी झूठी अफवाह, SSP ने भी किया मारपीट से इंकार
दरअसल, एसपी ने ये ऐलान क्या कि इस मीडिया सेल का फीता मो. हफीज काटेंगे. ये सुनकर पहले तो चौंक गये. क्योंकि मो. हफीज वहां चाय नाश्ता कराते हैं. पर बाद में सभी ने एसपी की एक पहल की काफी सराहना की. लोगों का कहना था कि सम्मान कैसे दिया जाता है, और लोगों को एक समान कैसे माना ज्जता है ये कोई एसपी साहब से पूछे.
ये है मुख्य लक्ष्य
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर श्रीनिवास यादव को मीडिया सेल प्रभारी बनाया गया है. बांदा (Banda) मीडिया सेल का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के द्वारा जिस तरह से क्राईम में बढ़ोतरी हो रही है उसको रोकने के लिए व पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों व अन्य घटनाओं की समय से जानकारी का आदान-प्रदान करना है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )