‘दलितों को आगे कर हिंसा का माहौल बना रही सपा…’, मायावती का अखिलेश पर बड़ा हमला, मुस्लिमों को भी चेताया

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सपा दलितों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सपा की नीतियों को समाज में तनाव और विभाजन फैलाने वाला करार दिया।

मायावती ने X पर लिखा

मायावती (Mayawati) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक के बाद एक पोस्ट के ज़रिए समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है। क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहाँ किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से ज़रूर बचना चाहिए। साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक़ बने हैं।

Also Read- मायावती ने बुलाई बसपा की अहम बैठक, गायब रहे आकाश आनंद, 2 दिन पहले ही खत्म हुआ निलंबन

रामजी लाल सुमन की टिप्पणी पर भड़का क्षत्रिय समाज

मायावती का यह बयान उस विवाद के बाद आया है जिसमें सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है।। इस टिप्पणी से देश भर के क्षत्रिय समाज में आक्रोश फैल गया है। और वही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रामजी लाल के समर्थन में उतर आए हैं, जिससे विवाद और भी बढ़ गया है।

मायावती का सपा पर तंज

मायावती ने सपा से जुड़े दलित नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें दूसरों के इतिहास पर बोलने से पहले अपने महापुरुषों, गुरुओं और संतों के संघर्ष को जानना और बताना चाहिए। उन्होंने कहा जिन महापुरुषों की बदौलत ये लोग समाज में किसी मुकाम पर पहुंचे हैं, उनका सम्मान और योगदान समझना जरूरी है।

Also Read -‘वक्फ कानून पर राहुल गांधी ने क्यों साधी चुप्पी?…’, मायावती ने खड़े किए सवाल, बोलीं- मुस्लिमों की नाराजगी स्वाभाविक

मायावती का सपा पर आरोप

मायावती ने सपा पर सिर्फ दलितों ही नहीं, बल्कि पिछड़े वर्गों और मुस्लिम समाज को भी भावनात्मक रूप से भड़काने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाज के इन तबकों को अब जागरूक रहना होगा और किसी भी बहकावे में आकर खुद को राजनीतिक मोहरे न बनने दें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )