तीन तलाक बिल पर सपा के विरोध में उतरीं अपर्णा यादव, बताया मोदी सरकार का अच्छा कदम

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव तीन तलाक को लेकर अपनी ही पार्टी के स्टैंड के खिलाफ में खड़ी हो गयीं हैं. जहाँ एक ओर तीन तलाक बिल के विरोध में खड़ी समाजवादी हैं वहीं दूसरी तरफ अपर्णा यादव ने तीन तलाक बिल को मोदी सरकार का एक अच्छा कदम बताते हुए इस बिल का समर्थन किया है.

 

अपर्णा यादव ने कहा कि विधेयक को राज्यसभा में भी पारित होना चाहिए. ट्रिपल तलाक पर समाजवादी पार्टी के कदम के खिलाफ अपर्णा यादव के बयान से पार्टी असहज हो रही है. बीते विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रहीं अपर्णा यादव के विचार उनकी पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत हैं. इस बिल के बारे में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया गया था कि विधेयक भाजपा का इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास है.

 

अपर्णा यादव ने लोकसभा में विधेयक पारित करने के मोदी सरकार के प्रयास की प्रशंसा की. उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि अगर हम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को देखेंगे, तो हम पता चलेगा कि हमारे देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. न केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी कानूनों की जानकारी होनी चाहिए. ट्रिपल तलाक बिल का मामला बीते वर्ष अगस्त में संसद में उठाया गया था.

 

बता दें कि तीन तलाक विधेयक लोकसभा में बहुमत से पास हो चुका है. इसे क़ानून के रूप में लाने के लिए अभी राज्यसभा में भी इसे पास कराना होगा. सोमवार 31 दिसंबर में इसे राज्यसभा में रखा जायेगा. हालांकि राज्यसभा में बिल पास कराना सरकार के लिए आसान नहीं होगा. विपक्षी दलों ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.

 

Also Read: गाजीपुर हिंसा पर बोले अखिलेश- CM मंच और सदन में कहते हैं ‘ठोंक दो’, इसलिए हुई घटना

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )