समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता कहे जाने वाले आजम खान (Azam Khan) और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) ने उत्तर प्रदेश सरकार को अपनी सुरक्षा (Security) वापस कर दी है। आजम खान ने कहा कि उन्हें सरकारी सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है और उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात बंदूकधारियों को अपनी लाइन पर लौटने के लिए कहा है।
सपा विधायक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y category security) प्राप्त है और उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात किए गए थे। वहीं, अब्दुल्ला आजम ने भी अपना गनर छोड़ दिया है। काफी तलाश करने के बाद भी अब्दुल्ला का पता नहीं चलने पर गनर वपास रामपुर आ गया है और उसने पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराई है।
Also Read: CM योगी बोले- समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के सपने को साकार कर रही सरकार
एएसपी डॉ. संसार सिंह के अनुसार, सपा नेता आजम खान 23 सितंबर को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। वहां से उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को वापस भेज दिया है। पुलिस को पता नहीं है कि वो कहां हैं। उन्होंने बताया कि अब्दुल्ला आजम ने भी 22 सितंबर को अपने गनर को छोड़ दिया है। पहले गनर ने अपने विधायक की तलाश की, उनके नहीं मिलने पर वह रामपुर पुलिस लाइन पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि आजम खां और अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन में अपनी आमद दर्ज करा दी है। अब पुलिस को पता नहीं है आजम खां और अब्दुल्ला आजम कहां हैं। एएसपी ने कहा कि अगर आजम खां और अब्दुल्ला आजम अपनी सुरक्षा वापस मांगेंगे तो उनको उपलब्ध करा दी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )