कानपुर : झगड़ा सुलझाने पहुंचे सिपाही होमगार्ड को सपा नेता ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा, मोबाइल भी तोड़ा

 

उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। मामला कानपुर जिले का है, जहां एक सपा नेता ने झगड़े की सूचना पर पहुंचे सिपाही और होमगार्ड को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। बड़ी मुश्किल से दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद होमगार्ड की शिकायत पर मुख्य आरोपी राजेंद्र और उसके 20-25 अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक राजेंद्र के खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रमोद पासवान ने महाराजपुर कस्बे में अपने बेटे के लिए तिलक समारोह आयोजित किया था और इसमें महाराजपुर निवासी एसपी नेता राजेंद्र पासवान उर्फ ठेकेदार अपने साथियों के साथ शामिल हुआ था। देर रात किसी बात को लेकर कस्बे के अखिलेश पासवान और अंकित यादव के बीच झगड़ा हो गया और झगड़ा बढ़ने पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पीआरवी बाइक 4751 पर तैनात सिपाही चंद्रवीर सिंह और होमगार्ड संतोष कुमार मौके पर पहुंचे।

तोड़ दिया मोबाइल

होमगार्ड संतोष ने जब झगड़ा रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने अभद्र भाषा में मारपीट शुरू कर दी। जब वह अपने मोबाइल फोन से आरोपी का वीडियो बनाने लगा तो वहां खड़े सपा नेता राजेंद्र ने उसकी पिटाई कर दी और मोबाइल फोन तोड़ दिया और बाद में जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस बल के पहुंचने पर सभी भाग गए। सीओ सदर ऋषिकेश यादव ने बताया कि राजेंद्र ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं होमगार्ड की तहरीर पर तकरीबन 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

ALSO READ: गोरखपुर: सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )