Home Politics UP: मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान पर सपा नेता ने ही...

UP: मां लक्ष्मी को लेकर विवादित बयान पर सपा नेता ने ही स्वामी प्रसाद मौर्य को जमकर धोया, बोले- पार्टी को नुकसान पहुंचाना बंद करिए

IP Singh Swami Prasad Maurya

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) को माता लक्ष्मी पर विवादित बयान देना भारी पड़ गया है। दिवाली पर माता लक्ष्मी को अपमानित करने पर समाजवादी पार्टी के नेता ने ही उनकी जमकर धुलाई कर दी है।

सपा की हिंदू धर्म में पूरी आस्था

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 5 वर्ष बीजेपी में आप कैबिनेट मंत्री रहे तब मां लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी पर अभद्र टिप्पणी करते हुए डरते थे। आपकी बेटी बदायूं से सांसद हैं अपने को सनातनी बताती हैं कोई पूजा-पाठ नहीं छोड़ती। कम से कम आप अपने बेटे-बेटी को समझा लेते।

Also Read: UP: दिवाली पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने की पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी पर दिया बेतुका बयान देकर हुए ट्रोल

उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को नुकसान पहुंचाना बन्द करिए। ये आपके निजी विचार हैं समाजवादी पार्टी से इसका दूर-दूर तक मतलब नहीं। समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने 5 Nov को बाबा केदारनाथ के दर्शन करके लौटी हैं। समाजवादी पार्टी की हिन्दू धर्म में पूरी आस्था है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया था विवादित पोस्ट

दरअसल, सपा नेता मौर्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?

Also Read: UP: अखिलेश-डिंपल ने डायल 112 की महिला कर्मचारियों को घर बुलाकर मनाई दिवाली, खत्म कराया धरना, कहा- सदन में उठाएंगे आवाज

उन्होंने लिखा कि अगर आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange