सुभासपा चीफ ओम ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) द्वारा यादव जाति पर विवादित टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजभर ने पूर्व में खुद कहा था कि यादव लोग जब पीटते हैं तो रोने नहीं देते। वे अपनी उसी बात को याद रखें।
मंत्री पद के लिए बीजेपी से बढ़ा रहे नजदीकियां
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि राजभर तो बहुरूपिया हैं। अब उन्हें मंत्री पद चाहिए, इसलिए भाजपा से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। शिवपाल ने कहा विपक्षी दलों के गठबंधन आइएनडीआइए से भाजपा समेत पूरा एनडीए घबराया हुआ है। इंडिया यानि भारत पहले से ही संविधान में दर्ज है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ मुद्दा उठाकर नाम बदलने का काम करती है। सपा जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में एक देश-एक चुनाव के प्रश्न पर कहा कि सपा इसके पक्ष में नहीं है। सरकार को चाहिए कि किसी भी मुद्दे पर वह पहले विपक्ष से चर्चा करे। बसपा के गठबंधन में शामिल न होने के प्रश्न पर बोले कि बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भाजपा से दूरी बनाएं, तब गठबंधन में शामिल हो सकती हैं।
राजभर ने कही थी ये बात
दरअसल, कुछ दिन पहले ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव को घेरते हुए पूरे अहीर समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अहीर की बुद्धि 12 बजे खुलती है। अखिलेश यादव पहले अपनी बुद्धि खोल लें। ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार कर रहे थे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )