उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) की बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) को लेकर की गई टिप्पणी को घोर अमर्यादित और आपत्तिजनक करार दिया है। सीएम धामी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सर्वोच्च नेता की पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड की बेटी हैं। वे इस तरह की विघटनकारी सोच रखने वाले नेताओं को जवाब दें।
अपने नाम का ही ध्यान रखें सपा नेता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र हैं। सपा जिस गठबंधन का हिस्सा है, उससे जुड़े नेताओं के ऐसे बयान आने ही थे। स्वामी प्रसाद मौर्य को कम से कम अपने नाम का ही ध्यान रखना चाहिए था। उनके नाम के आगे स्वामी है, उन्हें इसका पूरा मान रखना चाहिए था। सीएम धामी ने कहा कि बदरीनाथ धाम के अस्तित्व पर ही सवाल उठाने वालों को उत्तराखंड की बेटी डिंपल यादव को जवाब जरूर देना चाहिए।
तीर्थपुरोहित समाज ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
उधर, बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ बताए जाने से जुड़े सपा नेता मौर्य के बयान पर तीर्थपुरोहित समाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। तीर्थ पुरोहितों ने इसके लिए स्वामी प्रसाद मौर्य से माफी मांगने को कहा है। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने सपा नेता के बयान की कड़ी निंदा की। पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने कहा कि मौर्य को भारतीय इतिहास और प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथों का अध्ययन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत की संवेदनशील उत्तरी सीमा पर स्थित बदरीनाथ पर गलत बयान देकर मौर्य ने देश की सुरक्षा को भी खतरे में डालने का काम किया है। भगवान बदरीनाथ पर विश्वभर के करोड़ों हिंदुओं की अटूट आस्था है। मौर्य को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान गैर जिम्मेदाराना
बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की कड़ी आलोचना हो रही है। बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी पंडित भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि मौर्य को न इतिहास का ज्ञान है और न धर्म का। उनियाल ने कहा कि आदिगुरू शंकराचार्य ने सनातन के माध्यम से भारत को एकसूत्र में बांधने के लिए चार कोनों में चार धाम पुनर्स्थापित किए, जिनमें उत्तर हिमालय में बदरीनाथ धाम भी है। उन्होंने कहा कि बदरीनाथ धाम पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान गैर जिम्मेदाराना है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )