सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव अरमान खान साथियों संग गिरफ्तार, बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (SP Leader Swami Prasad Maurya) के स्टाफ का बेरोजगारों से ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आने पर यूपी एसटीएफ एक्शन में आ गई। नौकरी दिलाने के नाम पर सैंकड़ों बेरोजगार युवकों से करोड़ों की ठगी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी/निजी सचिव अरमान खान (Arman Khan) सहित पांच लोगों को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

भाजपा छोड़ने के बाद समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को इस बार उनके पूर्व ओएसडी ने सुर्खियों में ला दिया है। यूपी एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी/ निजी सचिव अरमान खान और उसके साथियों को लखनऊ के हजरतगंज से गिरफ्तार किया है।

Also Read: मेरठ: गो-तस्कर अकबर बंजारा का खौफनाक सच, ISI से निकला कनेक्शन, कमाई का टेरर फंडिंग में इस्तेमाल होने की जानकारी

आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पूर्व ओएसडी अरमान खान और उसके साथियों फैजी, असगर, विशाल और अमित ने बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगे हैं। अरमान खान का यह गिरोह बेरोजगार युवकों को चिन्हित कर अपना निशाना बनाता था। यह लोग इनसे पैसे लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देते थे।

इनके पास से एसटीएफ को सात मोबाइल फोन, हस्ताक्षर सहित 57 चेक, पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 जाली नियुक्ति पत्र, विभिन्न पदों के लिए 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज बरामद मिले हैं। अरमान खान पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का गैर सरकारी विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) था।

Also Read: संभल: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विवादित बोल, BJP और RSS के इशारे पर ही मुसलमानों पर हो रहा जुल्म

वह अपने गैंग के साथ लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ले लेता था। इसके बाद बेरोगजारों को नकली या फिर डुप्लीकेट नियुक्ति पत्र देकर गुमराह किया जाता था। इनके शिकार पूर्वांचल के अधिकांश गरीब हैं। अब एसटीएफ की टीम इनसे और राज उगलवाने की कोशिश कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )