‘अबू आजमी तुम्हारे बाप औरंगजेब ने…’, छावा पर सियासी लड़ाई के बीच सपा विधायक को नवनीत राणा ने जमकर सुना डाला

समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आसिम आज़मी (Abu Asim Azmi) के औरंगज़ेब (Aurangzeb) पर दिए गए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता नवनीत राणा (Navneet Rana) ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के असली राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज थे, न कि औरंगज़ेब। उन्होंने मांग की कि औरंगज़ेब की कब्र को भी तोड़ा जाना चाहिए।

‘तुम्हारे बाप ने संभाजी महाराज पर किया अत्याचार’

भाजपा नेता नवनीत राणा ने बयान जारी करते हुए कहा कि कल एक विधायक ने महाराष्ट्र में एक स्टेटमेंट दिया कि औरंगजेब ने राजा होने के तौर पर प्रशासन चलाया, बहुत अच्छी सेवा दी। उनको मैं याद दिलाना चाहती हूं कि जिस महाराष्ट्र की विधानसभा में चुनकर आप पांच-पांच साल जाकर बैठते हैं ना उस महाराष्ट्र के राजा सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज थे। तुम्हारे बाप औरंगजेब ने संभाजी महराज पर अत्याचार किया।

नवनीत राणा ने कहा कि मैं महाराष्ट्र सरकार से गुजारिश करना चाहती हूं कि जिस तरह से औरंगाबाद का नाम बदलकर हमारे भगवान संभाजी महाराज के नाम पर रखा गया, उसी तरह औरंगज़ेब की कब्र को भी तोड़ दिया जाना चाहिए। नवनीत राणा ने कहा कि जाकर छावा पिक्चर देखनी चाहिए कि तुम्हारे बाप ने हमारे भगवान संभाजी महराज के साथ क्या किया था।

Also Read: किसी को ‘मियां-तियां’ या ‘पाकिस्तानी’ कहना गलत हो सकता है, लेकिन अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट

अबू आजमी ने कहा- क्रूर नहीं था औरंगजेब

अबू आजमी ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘सारा गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए… वह क्रूर नहीं था।’ एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने जो इतिहास पढ़ा है, उसके अनुसार औरंगजेब ने जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया। उसका शासन बर्मा (म्यांमार) तक फैला था। उस समय भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर भी थे।’

अबू आजमी का सफाई, फिर भी एफआईआर दर्ज

बयान को लेकर विवाद बढ़ता देख अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोलने की सोच भी नहीं सकता। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इतिहासकारों ने जो लिखा, मैंने वही कहा। अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।’

हालांकि, इस सफाई के बावजूद उनके खिलाफ नौपाड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर मरीन ड्राइव थाने में ट्रांसफर कर दी गई। अब धारा 299, 302, 356(1), 356(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Also Read: ‘विवादित ढांचा है संभल मस्जिद…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा, रंगाई-पुताई वाली याचिका पर हो रही थी सुनवाई

ठाणे में जोरदार प्रदर्शन

अबू आजमी के बयान के विरोध में मराठा क्रांति मोर्चा और सम्पूर्ण मराठा समाज ने ठाणे में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और अबू आजमी का पुतला जलाने की कोशिश की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.