झारखंड सरकार द्वारा वहां के विधान भवन में नमाज के लिए अलग कमरा उपलब्ध कराने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी यह मांग उठाई गई है। कानपुर के आर्य नगर से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी (SP MLA Hazi Irfan Solanki) ने उत्तर प्रदेश विधान भवन में नमाज (Namaz) के लिए अलग कमरा बनाने की मांग की है। विधायक इरफान सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को इस बाबत एक पत्र भी लिखा है।
इस पत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने लिखा है कि नमाज के लिए सभी विधानसभा में प्रेयर रूम होना चाहिए। अब अगर उत्तर प्रदेश विधान भवन में और इबादत के लिए कमरा बना दिया जाता है तो इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सपा विधायक सोलंकी ने उत्तर प्रदेश विधान भवन में नमाज के लिए कमरे की मांग करने के बाद कहा कि यह तो काफी पहले ही हो जाना चाहिए थे।
Also Read: भारत में मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं, हर भारतीय नागरिक हिंदू: मोहन भागवत
सपा विधायक ने कहा कि विधानमंडल के विधानसभा तथा विधान परिषद के सत्र में मुस्लिम नेताओं को सत्र छोड़कर जाना पड़ता है। इससे काफी समय खराब होता है। इतने समय में जनता की मांग पर चर्चा हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि मेरी मांग पर ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि झारखंड विधानसभा के नए भवन में अल्पसंख्यकों के नमाज पढ़ने के लिए अलग से एक कमरा आवंटित किया गया है। इसे लेकर झारखंड विधानसभा की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आदेश जारी होने के साथ ही राज्य में इसे लेकर सियासत गर्म हो गयी है। बीजेपी और सत्ता पक्ष के नेता आपने सामने हैं। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि विधानसभा भवन में इस तरह की शुरुआत करना एक गलत पंरपरा की शुरुआत है। यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरित है। बीजेपी इस मामले में तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए जल्द ही इस आदेश को वापस लेने की मांग की है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं ने अलग अलग धर्मों के लिए अलग अलग कक्ष आवंटित करने की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )